भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..?
बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने ही हाथों से, खराब करने में लगे हैं अपना वनडे करियर
कल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेले थे सूर्यकुमार यादव।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 1:27 अपराह्न

जब वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तो उस टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम देख सभी फैन्स हैरान थे। जिसका कारण था वनडे प्रारूप में उनका बेहद खराब प्रदर्शन, उसके बाद भी उनको एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया। लेकिन SKY के प्रदर्शन में किसी तरह का सुधार नहीं आया है और वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में किसे देखना चाहते थे फैन्स?
दूसरी ओर पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम देख फैन्स में काफी गुस्सा था, ये सभी फैन्स SKY की जगह टीम में संजू सैमसन को देखना चाहते थे। संजू एशिया कप की टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर थे, तो वर्ल्ड कप 2023 की टीम में सैमसन का चयन ही नहीं हुआ और SKY पर भरोसा जताया गया।
शायद वनडे क्रिकेट में कभी सफल नहीं हो पाएंगे सूर्यकुमार यादव
*कल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेले थे सूर्यकुमार यादव।
*लेकिन फिर से बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप साबित हुए सूर्यकुमार।
*बांग्लादेश के खिलाफ SKY के बल्ले से निकले सिर्फ 26 रन।
*जिसके बाद ये खिलाड़ी हुआ सोशल मीडिया पर काफी Troll।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच से बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तस्वीर

ज्यादा बदलाव करना भारी पड़ गया टीम इंडिया को
एशिया कप 2023 में कल सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से हुआ था। वहीं इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने कई सारे बदलाव किए थे, जो टीम को काफी ज्यादा ही भारी पड़ गए और बांग्लादेश के हाथों टीम इंडिया हार गई। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से गिल का शतक भी आया था, जिसपर बाकी के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। अब एशिया कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा, जो 17 तारीख को होगा और इस खिताबी जंग में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा।
कल के मैच का कुछ ऐसा था स्कोर कार्ड
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो