Asian Games 2023: BCCI का बड़ा फैसला, महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमें लेंगी एशियाई खेलों में हिस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asian Games 2023: BCCI का बड़ा फैसला, महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमें लेंगी एशियाई खेलों में हिस्सा

Apex Council ने भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी दे दी है।

Indian Women Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Women Cricket Team (Image Credit- Twitter)

एशियाई गेम्स को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम अब एशियाई खेलों में भी हिस्सा लेगी। बता दें भारतीय पुरुष टीम और भारतीय महिला टीम दोनों ही टीमें एशियाई खेलों में खेलती नजर आएगी। BCCI ने यह फैसला दोनों क्रिकेट टीम को ध्यान में रखते हुए लिया है।

दरअसल भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम दोनों ही टीमें पहली बार एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार हैं। BCCI की apex council ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले खेलों में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले दो बार क्रिकेट को साल 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में शामिल किया जा चुका है, लेकिन टीम इंडिया ने दोनों बार ही इसमें हिस्सा नहीं लिया था।

भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में भाग लेने जा रहे हैं-जय शाह

बता दें साल 2010 और साल 2014 सीजन की तरह ही हांग्जो में टी20 फॉर्मेट वाला क्रिकेट खेला जाएगा। वहीं इस बात की जानकारी BCCI सचिव जय शाह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि, हम एशियाई खेलों में भाग लेने जा रहे हैं। Apex Council ने हमारी पुरुष और महिला दोनों टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी दे दी है।

बता दें बांग्लादेश (2010) और श्रीलंका (2014) के पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछले संस्करणों में स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने इसमें दोनों बार स्वर्ण पदक जीता था। ESPNcricinfo की रिपोर्ट की मानें तो, Apex Council द्वारा चर्चा किए गए अन्य मुद्दों में विदेशी लीगों में भाग लेने के लिए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों का मुद्दा भी शामिल था।

दरअसल नियम के अनुसार भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीगों में सिर्फ तभी भाग ले सकते हैं, जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल सहित बीसीसीआई द्वारा संचालित टूर्नामेंटों में शामिल नहीं होंगे। हालांकि अभी तक कुछ ही भारतीय खिलाड़ी अपने संन्यास के बाद विदेशी लीगों में खेलते नजर आएं हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो, दुनिया भर में तेजी से बढ़ती लीगों ने यह चिंता बढ़ा दी है कि खिलाड़ी इन नए टूर्नामेंटों में खेलने के लिए जल्दी संन्यास ले सकते हैं।

यहां पढ़ें : ENG vs AUS : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा हेडिंग्ले टेस्ट, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

close whatsapp