हलाल मीट मामले में BCCI की सफाई भी पढ़ लो सभी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हलाल मीट मामले में BCCI की सफाई भी पढ़ लो सभी

डाइट प्लान को लेकर BCCI ने कुछ भी जारी नहीं किया था- अरुण धूमल।

BCCI
BCCI. (Photo by Aniruddha Chowhdury/Mint via Getty Images)

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी की BCCI इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहा है। भले ही बोर्ड के पास पैसों की ताकत हो लेकिन इस बार लोगों ने BCCI को ऐसा घेरा की, खुद बोर्ड को अपनी तरफ से सफाई देनी पड़ी। जहां ये पूरा मामला जुड़ा है टीम इंडिया के खिलाड़ियों के डाइट प्लान से, जिसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला था।

हलाल मीट को लेकर BCCI ने पेश की अपनी सफाई

दरअसल, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच कल यानी की 25 तारीख से कानपुर में होगा। इसी को लेकर टीम इंडिया का डाइट प्लान सामने आया था, जिसमें खिलाड़ियों को हलाल मीट परोसने को कहा गया था और इस लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था। साथ ही कुछ फैन्स ने गांगुली का इस्तीफा भी मांग लिया था, अब इस मामले को लेकर BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सफाई दी है।

*डाइट प्लान को लेकर BCCI ने कुछ भी जारी नहीं किया था- अरुण धूमल।
*धूमल के मुताबिक खिलाड़ी अपनी मर्जी का खाना खाते हैं, बोर्ड कुछ जारी नहीं करता।
*हलाल मीट की बात किसी खिलाड़ी के फिडबैक के बाद सामने आई होगी- धूमल।
*साथ ही उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के खाने में बोर्ड की कोई भूमिका नहीं होती है।

#BCCI_PROMOTES_HALAL हुआ था ट्रेंड

खिलाड़ियों के डाइट प्लान में हलाल मीट के शामिल होने की खबर आते ही लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए थे और ट्विटर पर लगातार #BCCI_PROMOTES_HALAL ट्रेंड हो रहा था। कुछ फैन्स इसे लेकर बोर्ड पर निशाना साध रहे थे और बदलाव की मांग कर रहे थे, तो कुछ लोग बोर्ड का समर्थन कर रहे थे। जिसके बाद बोर्ड की तरफ से सफाई पेश कर, इन सभी बातों को गलत बताया गया है। दूसरी ओर टीम इंडिया कल से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है।

close whatsapp