World Cup से पहले जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की फिटनेस पर BCCI ने दिया नया अपडेट
जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा इस वक्त बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं।
अद्यतन - जुलाई 21, 2023 10:27 अपराह्न

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा इस वक्त बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं। हालांकि, इस बीच दोनों के फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। BCCI ने पुष्टि की है कि दोनों तेज गेंदबाज रिहैब के आखिरी स्टेज में हैं और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी से पहले अभ्यास मैचों में एक्शन में दिखाई देंगे।
बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए बताया, दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं और नेट्स पर पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों गेंदबाज अब कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे, जिसका आयोजन एनसीए करेगा। मेडिकल टीम उनके प्रोग्रेस से खुश है और अभ्यास मैचों के बाद उनका आकलन करने के बाद अंतिम निर्णय लेगी।
दोनों तेज गेंदबाज के आयरलैंड सीरीज में वापसी की उम्मीद
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला था। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। ये दोनों पेसर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेल पाए थे।
अब एक लंबे समय बाद वे वापसी करने के इच्छुक होंगे। अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के खेलने की संभावना है। वहीं इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी होने वाला है। इसको देखते हुए भारतीय टीम की योजनाओं में निश्चित रूप से दोनों गेंदबाज होंगे।
बता दें कि एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप दोनों टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आ चुका है। एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जबकि वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- रोहित-यशस्वी की सलामी जोड़ी के प्रदर्शन पर दिनेश कार्तिक का आया बड़ा रिएक्शन