जल्दी ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे धोनी, नई भूमिका में आएंगे नजर
एमएस धोनी साल 2021 टी-20 विश्व कप में टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
अद्यतन - नवम्बर 15, 2022 1:14 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान टीम महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) का नाम क्रिकेट के कुछ बेहतरीन कप्तानों में शुमार हैं। फिनिशिंग मास्टर के नाम से मशहूर धोनी विकेट के पीछे से भी मैच बदलने का दम रखते थे। गौरतलब है कि एमएस धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 विश्व कप और साल 2013 में चैंपियन ट्राॅफी जीती थी।
बता दें कि जब से एमएस धोनी ने भारतीय टीम की कमान छोड़ी है तब से टीम इंडिया एक भी आईसीसी इंवेट नहीं जीत पाई है। अभी हाल में ही टीम इंडिया टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई थी।
इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी से बातचीत कर टीम इंडिया के टी-20 सेटअप में उन्हें शामिल करने पर विचार कर रहा है। साथ ही बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप 2022 में निराशाजनक हार के बाद खिलाड़ियों के साथ इस पर चर्चा करने के लिए एक बैठक भी बुलाई है।
धोनी का अनुभव इस्तेमाल करना चाहती है बीसीसीआई
गौरतलब है कि धोनी क्रिकेट को बेहतर तरीके से समझते है फिर वो चाहे टी-20 क्रिकेट हो या 50-50 ओवर क्रिकेट। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का 4 बार चैंपियन बनाने के साथ-साथ, चैंपियन लीग टी-20 का भी दो बार चैंपियन बनाया है।
और धोनी का यही अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता है खासकर 2024 टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, अगर बीसीसीआई धोनी को भारतीय टी-20 टीम के सेटअप में ला पाता है तो। गौरतलब है कि इससे पहले धोनी टीम इंडिया के साथ टी-20 विश्व कप 2021 में मेंटर के रूप में काम कर चुके हैं।
साथ ही आपको बता दें कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों और फैंस का मानना है कि एबी डिविलियर्स को भी टीम इंडिया के साथ जोड़ने से टी-20 फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन सुधर सकता है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि इन दो दिग्गजों में से कौन मैन इन ब्लू के टी-20 सेटअप में जुड़ता है। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर बीसीसीआई ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है।