चेतन शर्मा के बाद अब बीसीसीआई के निशाने पर हैं रोहित शर्मा, छीन सकती है कप्तानी
बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली 5 सदस्यीय सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया।
अद्यतन - नवम्बर 19, 2022 10:39 पूर्वाह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्टर्स के साथ मिलकर भारत के वर्ल्ड कप अभियान की समीक्षा की और इसके बाद बोर्ड ने कुछ कड़े फैसले लिए। BCCI ने कल (18 नवंबर) चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया।
इसी कड़ी में अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि, चेतन शर्मा के बाद अब बोर्ड का अगला अगला निशाना रोहित शर्मा हो सकते हैं। उन्हें कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तानों की नियुक्ति की जा सकती है।
एक सूत्र के हवाले से बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा है कि, “चेतन को अपनी नौकरी बचाने के लिए भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीतना जरूरी था। कुछ भी कम उसे नहीं बचा सकता था। लेकिन एक बार, उन्हें एक बार में चार टीमों का चयन करने के लिए कहा गया (न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की विदेश श्रृंखला) जो इतना आसान नहीं था।”
हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है टी-20 फॉर्मेट का कप्तान
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक अलग कप्तान नियुक्त करने की संभावना है। जिसमें टी-20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। इस बीच, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया का नेतृत्व करते रहेंगे।
बीसीसीआई ने 28 नवंबर की समय सीमा के साथ सेलेक्टर्स के खाली पदों के लिए नए आवेदन मंगवाएं हैं। अब देखना यह होगा कि किसे भारत का अगला सेलेक्टर नियुक्त किया जाता है और आने वाले दिनों में बीसीसीआई कौन-कौन से अन्य बड़े फैसले लेती है।