ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी।
अद्यतन - मार्च 3, 2023 10:19 अपराह्न

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी। बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को तीसरे दिन में ही हासिल कर लिया।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 49* रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया की इस दौरे पर पहली जीत है। चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम की बल्लेबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं है। मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा। रोहित की मानें तो भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव नहीं डाला है जिसकी वजह से वो इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाए।
हमें योजना के तहत क्रिकेट खेलना चाहिए: रोहित शर्मा
मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हमें यह बात समझनी चाहिए कि पिच चाहे जैसी भी हो आपको मैदान पर उतरकर अपना काम अच्छी तरह से करना चाहिए। हमें बस योजना के तहत प्रदर्शन करना चाहिए। जब आप चुनौती वाली पिचों में खेल रहे हैं तो आपको अपने ऊपर भरोसा रखना चाहिए।
हमने उनके गेंदबाजों को एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की अनुमति दी। नाथन लियोन ने सच में कमाल की गेंदबाजी की और हमें चुनौती देते रहे। जब गेंदबाज एक ही जगह पर गेंदबाजी कर रहे होते तो आपको थोड़ा मजबूत होना चाहिए और हमसे वहीं पर गलती हो गई।’
रोहित ने आगे कहा कि, ‘हम बस यही चाहते हैं कि कुछ खिलाड़ी टीम में अपना काम अच्छी तरह से निभाए जिससे बाकी खिलाड़ियों के ऊपर दबाव ना रहे।’
भारत ने पहला टेस्ट नागपुर में एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट को उन्होंने 6 विकेट से जीता। तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।