लगातार आलोचना झेल रहे बाबर आजम को रमीज राजा ने दी बेहद महत्वपूर्ण सलाह
हाल ही में संपन्न हुई पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज में मेजबान को हार का सामना करना पड़ा था।
अद्यतन - Oct 9, 2022 8:05 pm

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कप्तान बाबर आजम के साथ हुई एक बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से तमाम लोग बाबर आजम की आलोचना कर रहे थे जिसकी वजह से पाकिस्तानी कप्तान ने PCB अध्यक्ष के साथ बातचीत की थी।
बता दें, हाल ही में संपन्न हुई पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज में मेजबान को इंग्लैंड के हाथों 3-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर तमाम लोग सवाल उठा रहे थे।
इसी के साथ, रमीज राजा ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने बाबर से कहा था कि जितने लोग भी आपके बारे में गलत बोल रहे हैं उसको आप सकारात्मक रूप से लीजिए क्योंकि पाकिस्तान में सिर्फ क्रिकेट ही ऐसा एकमात्र खेल है जिसकी लोग कदर करते हैं और इसके अलावा किसी और खेल को देश में इतनी वैल्यू नहीं मिलती है।
हम अपने प्रशंसकों के लिए ही तो खेलते हैं: रमीज राजा
समा टीवी में बात करते हुए रमीज राजा ने कहा कि, ‘प्रशंसकों का स्वामित्व है। फैंस की वजह से ही हम सब क्रिकेट को इतना प्यार करते हैं और हमें इससे बहुत खुशी मिलती है। हर कोई भावनात्मक रूप से इस टीम में शामिल है।’
PCB अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘बाबर आजम अक्सर मुझसे कहते हैं कि, ‘देखिए हमारी कितनी आलोचना होती है।’ मैंने उनसे कहा कि, ‘इस बात से खुश रहिए कि पाकिस्तान में क्रिकेट के अलावा किसी और खेल को इतनी मान्यता नहीं मिलती है। लोगों को यह अपने खेल जैसा लगता है और इसीलिए वह अपनी बातें हमारे सामने रखते हैं। जब तक वो लोग हैं तब तक हमें कोई भी परेशानी नहीं होगी।’
पाकिस्तान टीम इस समय मेजबान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। उन्होंने शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है। टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तमाम प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम इसी प्रदर्शन को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जारी रखें।