ब्रिटिश एयरवेज ने बेन स्टोक्स के बैग नहीं दिए वापस, इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने सोशल मीडिया के जरिए एयरलाइन से की अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्रिटिश एयरवेज ने बेन स्टोक्स के बैग नहीं दिए वापस, इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने सोशल मीडिया के जरिए एयरलाइन से की अपील

एशेज 2023 में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और कई लोगों का दिल जीता।

Ben Stokes. (Image Source: YouTube/Getty Images)
Ben Stokes. (Image Source: YouTube/Getty Images)

इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का सामान ब्रिटिश एयरवेज द्वारा वापस नहीं किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी। बता दें, हाल ही में खत्म हुई एशेज 2023 सीरीज में इंग्लैंड टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली थी जिसके बाद इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी 3 टेस्ट मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की।

बेन स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज के आधिकारिक अकाउंट को भी टैग किया। एयरलाइन ने भी इस ट्वीट को देखकर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी और इंग्लिश क्रिकेटर से माफी भी मांगी, साथ ही उनकी सहायता करने के लिए भी एयरलाइन ने थोड़ा समय मांगा।

बेन स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘प्लेन से उतरने के बाद मुझे मेरे बैग नहीं मिले हैं, @British_Airways प्लीज अगर आप मेरी मदद कर सकते तो बड़ी मेहरबानी होती।’

यह रहा बेन स्टोक्स का ट्वीट:

एशेज 2023 में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और कई लोगों का दिल जीता। पिछले काफी समय से बेन स्टोक्स का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में इंग्लिश टेस्ट टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत हासिल की है।

बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से पूरी तरह से दूरी बना ली है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और इसमें बेन स्टोक्स का भाग लेना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। उन्होंने खुद यह बात पहले ही साफ कर दी है कि चाहे कुछ हो जाए वो अब इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है। बेन स्टोक्स को इस जबरदस्त टूर्नामेंट में नॉदर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है। टीम को आज यानी 3 अगस्त को इस सीजन का अपना पहला मैच बर्मिंघम फिनिक्स के खिलाफ खेलना है।

close whatsapp