Beth Mooney is not leading from the front

“बेथ मूनी आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं कर रही”, WPL 2024 में GG की निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

WPL 2024 में अब तक तीन हार के बाद गुजरात जायंट्स अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है

Gujarat Giants
Gujarat Giants

WPL 2024 में गुजरात जायंट्स का अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। बेथ मूनी के नेतृत्व में उसने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच सुषमा वर्मा ने गुजरात जायंट्स के खराब प्रदर्शन के पीछे बेथ मूनी की खराब बल्लेबाजी और कप्तानी को बताया है।

आपको बता दें कि जायंट्स अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है और मौजूदा सीजन में वह अब तक जीत न दर्ज करने वाली एकमात्र टीम है। रविवार, 3 मार्च को टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में गुजरात का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

वहीं मुकाबले से पहले स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान सुषमा वर्मा से पूछा गया कि गुजरात जायंट्स को अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए क्या करने की जरूरत है।

बेथ मूनी आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं कर रही हैं- सुषमा वर्मा

इस पर उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक कुछ नहीं किया है। उनके पास एक मजबूत बैटिंग यूनिट है। बेथ मूनी के रूप में कप्तान हैं, लेकिन वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व नहीं कर रही है। वह उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर रही हैं और ना उस तरह का उनका नजरिया देखा गया है। मैदान पर उनकी शारीरिक भाषा को देखते हुए मैं कह रही हूं कि वह कप्तान के रूप में थोड़ी गड़बड़ कर रही हैं।

उन्होंने आगे कहा, वह कई बार फील्ड प्लेसमेंट से भी खुश नहीं होती हैं। एक कप्तान के रूप में आप भारतीय खिलाड़ियों, भारतीय परिस्थितियों और अपनी सीमाओं को कितना समझ रहे हैं? आपको यह सब जानने की जरूरत है।

पूर्व गुजरात जायंट्स के प्लेयर ने कहा कि मूनी को पहले खुद प्रदर्शन करने की जरूरत है। एश्ले गार्डनर ने अब तक अपने बड़े नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। मुझे स्नेह राणा हेमलता से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदै है कि क्योंकि वे भारतीय क्रिकेट में बड़े नाम हैं।

 

close whatsapp