'नो-चिल्ड्रन नियम' की वजह से बिस्माह मारूफ ने एशियन गेम्स से अपना नाम लिया वापस - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘नो-चिल्ड्रन नियम’ की वजह से बिस्माह मारूफ ने एशियन गेम्स से अपना नाम लिया वापस

पाकिस्तान महिला टीम ने 2010 और 2014 संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

Bismah Maroof with her daughter (Photo Source: Twitter)
Bismah Maroof with her daughter (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशियन गेम्स 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बता दें, यह शानदार टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर महीने में चाइना के Hangzhou में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन इस टूर्नामेंट में पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ खेलती हुई नजर नहीं आएंगी।

दरअसल टूर्नामेंट में नो-चिल्ड्रन नियम रखने का फैसला किया है और इसी वजह से बिस्माह मारूफ ने एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह पाकिस्तान टीम की कप्तानी शानदार ऑलराउंडर निदा डार करती हुई नजर आएंगी। महिला क्रिकेट की मुख्य कोच तानिया मलिक ने कहा है कि एशियन गेम्स में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और आगामी सीजन में भी टीम अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

बता दें, पाकिस्तान महिला टीम ने 2010 और 2014 संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। अब वो लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक को अपने नाम करना चाहेंगे। पीसीबी वेबसाइट के मुताबिक तानिया मलिक ने कहा कि, ‘एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान टीम के साथ रहना सच में बहुत ही अच्छा अनुभव है। यह सिर्फ कंपटीशन की बात नहीं है बल्कि अपने देश की ओर से खेलने का भी सम्मान है। हमारे खिलाड़ियों ने पहले भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी सत्र में भी वो इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखना चाहेंगे।

हमने इस टूर्नामेंट के पिछले दो संस्करणों में स्वर्ण पदक हासिल किया था और अब लगातार तीसरी बार हम इसे अपने नाम करना चाहेंगे। टीम में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी भी हैं और अब आगामी टूर्नामेंट को जीतना हमारे लिए सबसे बड़ी बात है।’

बिस्माह मारूफ की कमी हमको जरूर खलेगी: तानिया मलिक

तानिया मलिक ने आगे कहा कि, ‘टीम को बिस्माह मारूफ की कमी जरूर खलेगी। वो बहुत ही अच्छी खिलाड़ी है और उन्होंने पाकिस्तान की ओर से कई मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि अभी उनकी बेटी बहुत ही छोटी है और इसी वजह से वो इस टूर्नामेंट में उसे अकेले छोड़कर वापस नहीं आ सकती। आयशा नसीम को भी हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने जो फैसला लिया है उसका हम सब सम्मान करते हैं और बोर्ड भी उनके फैसले से खुश है।’

ये रही एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान टीम:

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनुषा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।

close whatsapp