बुमराह ने दिया टर्निंग प्वाइंट का मौका और विजय शंकर ने लगाई जीत पर मुहर:विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह ने दिया टर्निंग प्वाइंट का मौका और विजय शंकर ने लगाई जीत पर मुहर:विराट कोहली

Virat Kohli (Twitter)
Virat Kohli (Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कई उतार चढ़ाव के बीच रोमांचक दौर से गुजरा। नागपुर के जमथा स्थित वीसीए स्टेडियम में यह मैच खेला गया। मैच का टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष की स्थिति में आ गया। इस बीच कप्तान विराट कोहली और विजय शंकर ने अच्छी पारी खेल कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।

विराट कोहली ने क्या अपनी बल्लेबाजी के बारे में

मैच की समाप्ति के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कप्तान विराट कोहली ने बताया कि जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए उतरा उस समय स्थिति बहुत ही कठिन थी। उस समय मेरे पास चुनाव करने का वक्त नहीं था। उस समय केवल एक ही यही उपाय था कि सिर नीचे करके बल्लेबाजी करते रहो। हमने और विजय शंकर ने अप्छी पार्टनरशिप की। मैं इस समय बहुत ही थक चुका हूं। उस समय विजय शंकर ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गये। मुझे पता था कि 250 प्लस का स्कोर चैलेंजिंग होगा। मैं 46 वें ओवर के बारे में सोच रहा था। मैं रोहित और धोनी दोनों से बात कर रहा था। यदि वे विकेट लेते हैं तो हमारा मैच सही रहेगा और ठीक ऐसा ही हुआ।

विजय शंकर की जमकर की तारीफ

विजय शंकर ने बैट और बॉल दोनों से ही बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। हम दोनों अनुभवी लोगों ने बॉलरों से बातचीत करके उन्हें सलाह देते रहे । विजय शंकर ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने सही दिशा और सही क्षेत्र में अपनी बॉल रखी इसका लाभ उन्हें मिला। विजय शंकर के लिए यह गेम बहुत ही अच्छा साबित हुआ।
रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने बॉलरों पर नजर रखी और उन्हें समय समय पर गाइड भी किया।

बुमराह तो चैम्पियन हैं: कोहली

विराट ने कहा कि बुमराह तो चैम्पियन हैं। उन्होंने गेम को टर्निंग प्वाइंट का मौका दिया। जब उन्होंने दो विकेट निकाले उसी समय आॅस्ट्रेलिया खेमें में खलबली मच गई। इस तरह से बुमराह ने गेम ही बदल डाला। वह वह टॉप रैंकिंग बॉलर हैं। हमें इस बात पर गर्व है कि वह हमारे साथ खेल रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने आज के गेम में प्रदर्शन किया उससे आत्मविश्वास बढ़ा है। मेरे विचार से यह देखना बहुत महत्वपूर्ण है कि हम किस तरह झटके लगने के बाद भी जीत गये हैंं।

इस मैच से विश्व कप में मिलेगा लाभ

यदि इसी तरह विश्व कप में कम स्कोर रहा तो हमें इसी तरह से अंतिम गेंद तक संघर्ष करना होगा । यह मैच हमारे लिये महत्वपूर्ण है और यह मैच उस समय उदाहरण साबित होगा।

अपने शतक के बारे में क्या कहा

विराट कोहली ने केदार जाधव के प्रदर्शन की भी तारीफ की । इस बीच 10 चौके लगाकर शतक बनाने के बारे में पूछे जाने पर इस शतक को अधिक महत्व न देते हुए कहा कि यह मेरे लिए सिर्फ नंबर है। मैं भारत के लिए प्रदर्शन कर रहा हूं और मैं इस शतक को लेकर प्रसन्न हूं।

close whatsapp