भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे वनडे में ऐसी रहेगी प्लेइंग इलेवन और ऐसा रहेगा पिच का मिजाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे वनडे में ऐसी रहेगी प्लेइंग इलेवन और ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

team india and australia ( image source: twitter)
team india and australia ( image source: twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच नागपुर में कल होने जा रहा है। पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। पिछले मैच में केदार जाधव और महेन्द्र सिंह धोनी ने 141 रन की पार्टनरशिप करके टीम को जिता दिया। इसको देखकर टीम मैनेजमेंट प्रसन्न नजर आ रहा है। दोनों टीमों की ओर से इस मैच के लिए खास तैयारियां की जा रहीं हैं। दोनों टीमें इस मैच को जीतने की कोशिश कर रहीं हैं।

भारत की टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

भारत की ओर से जहां सलामी बल्लेबाजी में शिखर धवन के रेस्ट देकर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा पिछले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी कुछ असहज दिख रहे थे। इस मैच में उनको आराम दिये जाने की अटकलें हैं।

ऑस्ट्रेलिया में शॉन मार्श करेंगे धमाकेदार वापसी

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया का टीम मैनेजमेंट शॉन मार्श को एस्टन टर्नर की जगह पर खिलाया जा सकता है। शॉन मार्श भारत में मैदान पर उतरने के लिए एक प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए।

विश्व कप से पहले धमाकेदार बैटिंग करना चाहेगी आॅस्ट्रेलिया

इसके अलावा टॉप आर्डर में बदलाव किये जाने की भी संभावनाएं की जा रहीं हैं।ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बैट से जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी ताकि आने वाले विश्व कप से पहले तगड़े मुकाबले के संकेत दूसरी टीमों को जाएं।

मैच का समय और प्रसारण

पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को नागपुर के जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच अपरान्ह 1.30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स वन एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी एचडी से भारत में होगा। लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार से प्रसारित होगी।

भारत ने चार मैच जीते और आस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता

इस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच-पांच मैचों का विवरण में पता चला है कि भारत ने इस मैदान पर पांच मैंचों में से चार मैच जीते हैं और एक हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैचार पर पांच मैंचों में से चार मैच हारे हैं और एक मैच जीता है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए छह बार जीत मिली

इस पिच पर पहली पारी में 228 रन बन चुके हैं। इस मैदान में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 मैच जीते गये हैं और जबकि एक मैच में हार मिली है।
संभावित प्लेइंग इलेवन: इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। बाहर: केएल राहुल, सिद्दार्थ कौल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल। अगर धोनी फिट नहीं होते तो पंत विकेटकीपर के रूप में खेल सकते थे। ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ। बाहर: डार्सी शॉर्ट, एश्टन टर्नर, नाथन लियोन, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई।

close whatsapp