बीच मैदान में David Warner ने Allu Arjun के स्टाइल में मनाया जश्न, वायरल हुआ वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीच मैदान में David Warner ने Allu Arjun के स्टाइल में मनाया जश्न, वायरल हुआ वीडियो

इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो डेविड वार्नर (David Warner) से जुड़ा है।

David Warner (Photo Source: Twitter)
David Warner (Photo Source: Twitter)

कल (5 October) से वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आगाज होने जा रहा है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के बीच कुछ अभ्यास मैच भी खेले गए। बता दें बीते मंगलवार (3 October) को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया।

वहीं इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो डेविड वार्नर से जुड़ा है। दरअसल पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के चार विकेट 100 रनों के अंदर ही गिर गए। वहीं  अब्दुल्ला सफीक का कैच पकड़ने के बाद डेविड वार्नर (David Warner) ने शानदार तरीके से जश्न मनाया। उन्होंने अल्लू अर्जुन की सुपरहिट मूवी पुष्पा के अंदाज में जश्न मनाया और झुकेगा नहीं का एक्टिंग भी किया।

डेविड वार्नर ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की 

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और जॉश इंग्लिश ने की। मैक्सवेल ने 71 गेंदों पर जहां 77 रनों की पारी खेली तो वहीं कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने 40 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी उसामा मीर ने की उन्होंने 2 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी यह टीम 10 विकेट के नुकसान पर 337 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान बाबर आज़म ने की। उन्होंने 59 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली, हालांकि वह शतक बनाने से 10 रन दूर रह गए।

वहीं मोहम्मद नवाज़ ने भी 42 गेंदों पर 50 रन बनाए। बता दें कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे खतरनाक गेंदबाजी की, उन्होंने 3 विकेट चटकाया। साथ ही मिचेल मार्श ने भी 2 विकेट चटकाए। अब वहीं वनडे विश्व कप का पहला मुकाबला कल (5 अक्टूबर) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: ‘जलवायु कोई सेक्सी टाॅपिक नहीं है’- जलवायु परिवर्तन को लेकर बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins

close whatsapp