"मेरा कचुंबर बना देगा" कोहली-रोहित नहीं, इस बल्लेबाज से बहुत डरते हैं जसप्रीत बुमराह; वीडियो में बताया नाम

“मेरा कचुंबर बना देगा”, कोहली-रोहित नहीं, इस बल्लेबाज से बहुत डरते हैं जसप्रीत बुमराह; वीडियो में बताया नाम

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में रोमारियो शेफर्ड के लिए बोले जसप्रीत बुमराह 

Jasprit Bumrah. (Image Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah. (Image Source: Getty Images)

Jasprit bumrah on Romario Shepherd: मुंबई इंडियंस की इस सीजन की पहली जीत के बाद दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने अपने साथी रोमारियो शेफर्ड की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स पर 29 रन से जीत दर्ज की।

यह इस सीजन मुंबई की पहली जीत है। इसका पूरा श्रेय Romario Shepherd को जाता है। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद रोमारियो शेफर्ड क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंचे। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे शेफर्ड ने छठवें विकेट के लिए महज 13 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी कर सभी को हैरान कर दिया।

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही की, उन्होंने पारी में सिर्फ 10 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 390 का था, जो बेहद ही अविश्वसनीय था। पूरा मुंबई इंडियंस खेमा इस ताकत भरी बल्लेबाजी को देखकर खड़े होकर तालियां बजा रहा था।

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में रोमारियो शेफर्ड के लिए बोले जसप्रीत बुमराह

मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह को उस मैच में उनकी ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी’ के लिए पुरुस्कार और सम्मान दिया। इसी मौके पर बोलते हुए, बुमराह ने मजाक में कहा कि वह रोमारियो शेफर्ड को गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने कहा-

“जीत हासिल करना वास्तव में अच्छा है। माहौल बहुत एनर्जी से भरा हुआ है और ब्रेक के बाद हमारी टीम काफी एनर्जी महसूस कर रही है। मैं वास्तव में खुश हूं। रोमारियो शेफर्ड को मेरा विशेष धन्यवाद। जिस तरह से उन्होंने आज खेला वह काबिले तारीफ है। मुझे खुशी है कि मैं दूसरे टीम में नहीं हूं, इसलिए मुझे उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी।”

देखें वीडियो 

 

बता दें कि, मुंबई इंडियंस की टीम आगामी मुकाबला गुरुवार 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp