Shahbaz Ahmed से बुरी तरह नाराज है CAB, उनके पूरे रणजी ट्रॉफी सीज़न 2023/24 से बाहर होने की उम्मीद - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shahbaz Ahmed से बुरी तरह नाराज है CAB, उनके पूरे रणजी ट्रॉफी सीज़न 2023/24 से बाहर होने की उम्मीद

सीएबी ऑफिशियल्स के फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे शाहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed
Shahbaz Ahmed

ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) इन दिनों सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि वह एनसीए में चल रहे अपने रिहैब के दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) से उनका कोई संपर्क नहीं है और न ही वह सीएबी ऑफिशियल्स के फोन उठा रहे हैं। वह चाहे प्रेसिडेंट हो, कोचिंग स्टाफ या उनके टीम के साथी हो, किसी को शाहबाज के ठिकानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के क्वार्टनर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 118 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। लेकिन 11 दिसंबर को शाहबाज़ ने अपने राज्य की ओर से आखिरी मैच खेला था, जिसके बाद वह इलाज के लिए एनसीए गए, जहां चीजें बदली हुई नजर आई।

बंगाल कैंप में शामिल नहीं हुए Shahbaz Ahamad

बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज़ (Shahbaz Ahmed) को इस रणजी सीज़न के तीसरे या चौथे मैच तक बंगाल कैंप में वापस शामिल होना था। लेकिन वह शामिल नहीं हुए। इससे बाद राज्य संघ ने एनसीए को रिपोर्ट किया, जो सीएबी को रास नहीं आई। सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने एक रिपोर्ट में स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया, मुझे नहीं पता कि उसके साथ क्या हो रहा है। मैंने उसे फोन किया था लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने इसकी रिपोर्ट के खिलाफ कुछ प्रश्नों के साथ एनसीए को भी लिखा है। हम भी क्रिकेटर हैं और जानते हैं कि कौन सी चोट ठीक होने में कितना समय लगता है। शाहबाज जो कुछ भी हैं, वह बंगाल की वजह से हैं और जब बंगाल को उनकी जरूरत होगी तो उन्हें वहां होना भी चाहिए।’

‘इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, यह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है। हममें से कोई भी उसके बारे में कुछ नहीं जानता. प्रेसिडेंट ने उसे फोन किया था और उसने उस कॉल का भी जवाब नहीं दिया। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहा है।

बता दें कि शाहबाज अहमद को आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सनराइजर्स हैदराबाद में ट्रेड किया गया है। उनके टूर्नामेंट के शुरुआती लीग मैचों से बाहर रहने की संभावना है। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बंगाल की टीम फिलहाल सात अंकों के साथ ग्रुप बी में पांचवें स्थान पर है।

close whatsapp