संजय मांजरेकर विराट कोहली

IND vs ENG: “बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है”- विराट की गैरमौजूदगी को लेकर बोले संजय मांजरेकर

व्यक्तिगत कारणों की वजह से शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं विराट कोहली।

Sanjay Manjrekar and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Sanjay Manjrekar and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं दिख रही है।

कोहली को शुरुआत में पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, पूर्व कप्तान ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए मैचों से हटने का फैसला किया। वहीं मांजरेकर घरेलू परिस्थितियों में भारत की संभावनाओं के बारे में आश्वस्त दिखे, उन्होंने कहा कि मेजबान टीम को बल्लेबाजी विभाग में संघर्ष करना पड़ सकता है।

विराट की गैरमौजूदगी में भारत की बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है- संजय मांजरेकर

ESPNcricinfo से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारत को घरेलू परिस्थितियों में एक बार फिर से हावी होने में सक्षम होना चाहिए। विराट कोहली के नहीं खेलने से बल्लेबाजी विभाग में थोड़ा सा सवालिया निशान बन गया है।”

मांजरेकर ने आगे कहा कि इंग्लैंड सीरीज के लिए टर्निंग पिच तैयार करने से भारत को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि मेहमान टीम की तुलना में घरेलू टीम का स्पिन आक्रमण कहीं अधिक मजबूत है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि यह कोई जुआ है (रैंक-टर्नर तैयार करना)।

भारत के पास जिस तरह का आक्रमण है, उसके कारण यह भारत के लिए मैच जीतने का एक बहुत ही विश्वसनीय तरीका है। इंग्लैंड के पास जैक लीच और दो या तीन अन्य स्पिनर हैं। ए उनमें से कुछ ने इंग्लैंड के लिए नहीं खेला है, और उनमें से एक ने अभी टेस्ट मैच खेला है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “जब आप इंग्लैंड के पास जिस तरह की क्षमता है उसे देखते हैं, तो यह कोई संदेह नहीं है कि भारत ऐसी पिचें चाहेगा जो टर्न ले, खासकर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन ताकत के साथ।”

close whatsapp