देखिये वीडियो में कैसे कैमरुन बॉयस ने 4 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को आउट कर BBL 11 में रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

देखिये वीडियो में कैसे कैमरुन बॉयस ने 4 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को आउट कर BBL 11 में रचा इतिहास

कैमरुन बॉयस की घातक गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम नहीं जीत पाई मैच।

Cameron Boyce (Source: BBL Twitter Screengrab)
Cameron Boyce (Source: BBL Twitter Screengrab)

टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग को लेकर पूरी दुनिया में यह धारणा रही है कि केवल हिटर ही इस प्रारूप में हावी होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं, इस प्रारूप में गेंदबाजों ने भी एक से एक यादगार प्रदर्शन दिए है।

बिग बैश लीग के 11वें संस्करण में कैमरन बॉयस ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी के साथ टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के इतिहास में अपना नाम जोड़ लिया हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के स्पिनर कैमरुन बॉयस ने सिडनी थंडर के खिलाफ चार गेंदों पर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

कैमरुन बॉयस ने रचा इतिहास  

कैमरुन बॉयस ने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। मेलबर्न रेनेगेड्स के लेग स्पिनर कैमरुन केएफसी बिग बैश लीग के इतिहास में डबल हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा, वह टी-20 क्रिकेट इतिहास के 10वें खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं।

बॉयस ने ये हैट्रिक दो ओवरों में ली, उन्होंने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स हेल्स को आउट किया। इसके बाद नौवें ओवर की पहली गेंद पर जेसन संघा, दूसरी गेंद पर एलेक्स रॉस, तीसरी गेंद पर डेनियल सैम्स को पवेलियन की राह दिखाई। उनका पांचवां शिकार बने मैथ्यू गिल्कस और इस तरह बॉयस ने पांच विकेट पूरा किये।

 

उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट झटके, लेकिन स्पिनर का शानदार प्रदर्शन मेलबर्न रेनेगेड्स को हार से नहीं बचा पाया। बता दे, बॉयस के नाम टी20 क्रिकेट में अब तक कुल मिलाकर 87 मैचों में 92 विकेट हैं।

सिडनी थंडर ने यह मुकाबला महज 1 रन ने जीत लिया हैं। सिडनी थंडर्स के लिए उस्मान ख्वाजा ने 77 रनो की पारी खेली जबकि एलेक्स हेल्स ने 44 रन की पारी खेल टीम को 170 के स्कोर तक पहुँचाया। जीत के लिए 170 का पीछा करते हुए, मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवरों में केवल 169 रन ही बना पाई और मैच 1 रन से हार गई। कप्तान आरोन फिंच ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सबसे अधिक रन (82) बनाये, लेकिन किसी भी बल्लेबाज से सहयोग न मिल पाने के कारण उनकी टीम को दिल तोड़ देने वाली का सामना करना पड़ा।

close whatsapp