Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 9- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Top Cricket News. (Image Source: Twitter)
Top Cricket News. (Image Source: Twitter)

1. WTC 2023 Final में खराब प्रदर्शन देख भारतीय क्रिकेट टीम के माइंडसेट पर रवि शास्त्री ने उठाया सवाल

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारत और रोहित शर्मा के माइंडसेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत था, जो यह दिखाता है कि उनका मांडसेट पॉजिटिव नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए श्रीलंका के साथ जिम्बाब्वे जाएंगे महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और सलाहकार महेला जयवर्धने आगामी आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जिम्बाब्वे जाएंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ऑस्ट्रेलिया में दनुष्का गुणाथिलका पर चलेगा रेप का मुकदमा; जमानत के लिए छटपटा रहे हैं श्रीलंकाई क्रिकेटर

श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका एक ऑस्ट्रेलियाई महिला द्वारा बलात्कार का आरोप लगाए जाने के बाद से स्वदेश नहीं लौट पाए हैं। हालांकि, दनुष्का के खिलाफ लगाए गए चार में से तीन आरोप हटा दिए गए हैं, लेकिन वह अभी तक बरी नहीं हुए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WTC 2023 Final: दूसरा दिन भी रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारतीय बल्लेबाजी क्रम को किया पूरी तरह से तहस-नहस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में खेले जा रहे जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन भी पैट कमिंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इस मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। WTC 2023 फाइनल के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 38 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 151 रन बनाए हैं, और वे ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 318 रनों से पीछे चल रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. WTC 2023 Final के बीच सौरव गांगुली ने डेविड वार्नर को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डेविड वार्नर की तारीफ करते हुए कहा कि WTC 2023 फाइनल में पहली पारी में उनकी 43 रनों की पारी उन्हें बहुत कॉन्फिडेंस देगी, क्योंकि वह खराब फॉर्म के चलते इस मैच में काफी दबाव में उतरे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. WTC 2023 Final में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड

ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ जारी WTC फाइनल की पहली पारी में 285 रनों की शानदार साझेदारी की, और इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों के बीचकी यह साझेदारी चौथे विकेट के लिए ओवल के मैदान में हुई सर्वाधिक रनों की साझेदारी है। वहीं हेड शेन वॉटसन के बाद पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने द ओवल में 150 रन बनाए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. WTC 2023 Final: रोहित ने बीच मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर के साथ किया बड़ा Prank

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा WTC फाइनल के दूसरे दिन काफी अलग तरीके से DRS की मांग करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। रोहित शर्मा ने अंपायर को बिना देखे रिव्यू की मांग करने की कोशिश की, लेकिन यह एक प्रैंक था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. WTC 2023 Final में हुआ माहौल गर्म, मोहम्मद सिराज और स्टीव स्मिथ में होते होते रह गई हाथापाई!

मोहम्मद सिराज को एक बार फिर मैच के दूसरे दिन मैदान पर गुस्सा आ गया। दरअसल, सिराज जब गेंद फेंकने वाले थे, तभी पिच से स्टीव स्मिथ हट गए थे। इस पर सिराज को काफी गुस्सा आ गया, और फिर दोनों के बीच काफी तू-तू-मैं-मैं हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. क्रिकेट से दूर भारतीय क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरू की नई पारी, शादी में शरीक हुए कई साथी खिलाड़ी

टीम इंडिया में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है, जहां हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ ने 7 फेरे लिए थे। अब इसी कड़ी में क्रिकेट से दूर चल रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. WTC 2023 Final में रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और मात्र 71 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरे टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। रोहित WTC फाइनल जैसे अहम मुकाबले में मात्र 15 रनों पर आउट हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय कप्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp