Sarfaraz Khan से बीच मैच में हुई छोटी सी गलती, तो कप्तान ने उठा दिया उनपर हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

Sarfaraz Khan से बीच मैच में हुई छोटी सी गलती, तो कप्तान ने उठा दिया उनपर हाथ

Sarfaraz प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए।

(Photo Source: Twitter/X)
(Photo Source: Twitter/X)

इस वक्त Sarfaraz Khan टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, जहां पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच के लिए इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। इस बीच अब सरफराज अभ्यास मैच के दौरान बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए, लेकिन इस बीच भी उनको कप्तान रोहित के गुस्से का सामना करना पड़ा।

हाल ही में बड़ा झटका लगा था Sarfaraz Khan को

जी हां, हाल ही में IPL मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें पंत लेकर अय्यर को टीमों ने रिकॉर्ड तोड़ रकम में खरीदा था। लेकिन Sarfaraz Khan को इस ऑक्शन में झटका लगा था, जहां इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और सरफराज IPL 2024 का भी हिस्सा नहीं थे। दूसरी ओर सरफराज के भाई यानी की मुशीर को इस मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम ने अपने नाम किया है और वो भी अपने भाई की तरह धाकड़ बल्लेबाजी करते हैं।

Sarfaraz Khan पर कप्तान रोहित ने उठाया हाथ

*Sarfaraz Khan प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए।
*वहीं राणा के ओवर के दौरान इस युवा खिलाड़ी से विकेट के पीछे एक गेंद छूट गई थी।
*जिसके बाद पास में खड़े कप्तान रोहित ने सरफराज की पीठ पर मारा एक घूंसा।
*तो घूंसा खाने के बाद खुद सरफराज खान की भी मैदान पर छूट गई थी हंसी।

एक नजर Sarfaraz Khan के इस वीडियो पर

विकेट के पीछे सरफराज खान का एक और वीडियो

साल 2024 हमेशा याद रहेगा सरफराज खान को

सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में काफी लंबे इंतजार के बाद उनको इस साल टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। जहां इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच की दोनों ही पारियों मे सरफराज ने अर्धशतक अपने नाम किया था। जिसके बाद से वो अब हर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जा रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में भी अपना दम दिखा रहे हैं। साथ ही उनके भाई मुशीर भी आने वाले सालों में टीम इंडिया से डेब्यू कर सकते हैं।

close whatsapp