कप्तान रोहित खुद नहीं बना पा रहे हैं रन, दूसरे खिलाड़ियों पर गुस्सा कर रहे हैं!
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने तेज शुरूआत की थी बल्ले से।
अद्यतन - Sep 5, 2022 4:16 pm

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हिटमैन ओपन करते हुए शुरूआत तो शानदार करते हैं, लेकिन उसे धमाकेदार तरीके से खत्म नहीं कर पाते और जल्दी आउट हो जाते हैं। कल रात पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में कुछ ऐसा ही हुआ।
कल बार-बार कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में दिखे कल
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को आखिरी ओवर में हार मिली, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे और मैदान पर काफी बार चिल्लाते हुए नजर आए। वहीं अर्शदीप के कैच छोड़ने के बाद हिटमैन का रिएक्शन भी देखने लायक था, जो काफी वायरल हुआ था।
कप्तान रोहित शर्मा भूल गए रन बनाना?
*पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरूआत की थी बल्ले से।
*लेकिन बाद में रोहित 28 रन के स्कोर पर हो गए थे पाक के खिलाफ आउट।
*इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कप्तान हिटमैन 21 रन बनाकर हुए थे आउट।
*28 अगस्त के दिन पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने बनाए थे 12 रन।
कप्तान रोहित की जगह कल आए थे विराट कोहली मीडिया से बात करने
प्रमुख बल्लेबाज रहे कल फेल
पाकिस्तान के खिलाफ कल टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे, जहां सबसे पहले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। फिर हार्दिक पांड्या, पंत और सूर्य का बल्ला भी नहीं चल पाया।
अब किस-किस से होंगे टीम इंडिया के मैच?
वहीं सुपर 4 में टीम इंडिया अब अपने 2 मैच और खेलेगी, 6 तारीख को टीम इंडिया का मैच श्रीलंका से होगा और 8 तारीख के दिन अफगानिस्तान के सामने होगी भारतीय टीम।