IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार को लेकर माइक हेसन ने दिया बड़ा बयान
RCB की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 57 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी खेली।
अद्यतन - Mar 28, 2022 6:49 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स (RCB) नए कप्तान के साथ एक अच्छी शुरुआत करने की उम्मीद से मैदान में उतरी थी। लेकिन 27 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मैच में RCB को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि RCB के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। उन्होंने 57 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 88 रनों की तूफानी पारी खेली।
डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन RCB के गेंदबाज एक अच्छे स्कोर का बचाव करने में कामयाब नहीं हो सके। RCB टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट निदेशक माइक हेसन PBKS से RCB की हार को लेकर अपने विचार साझा किये हैं।
माइक हेसन के अनुसार जैसे-जैसे चीजें आगे बढ़ रही हैं उसके साथ बल्लेबाजी करना आसान होता जा रहा है। उन्होंने टीम की गेंदबाजी क्रम को लेकर भी टिप्पणी की है उनका मानना है कि टीम को गेंदबाजी क्रम पर ध्यान देने की जरूरत है।
“अभी बहुत सी चीजों पर काम करना है”- माइक हेसन
माइक हेसन ने RCB सोशल मिडिया हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बताया “चीजों के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना आसान होता जा रहा है। लेकिन RCB गेंद के साथ हम अपनी योजनाओं पर खरे नहीं उतर सके। टीम वाइड लाइन से चूक गए और हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें अभी बहुत सी चीजों पर काम करना है लेकिन अगर टीम के बल्लेबाजी क्रम को देखा जाये तो वह काफी अच्छी है।”
#PBKSvRCB Game Day Review
Mike Hesson reviewed the RCB performance & chose the @kreditbee Kredible player of the match, after a tough night where we came 2nd despite playing some good cricket. Earlier, Virat presented the RCB caps to our 5 debutants.#PlayBold #IPL2022 #RCB pic.twitter.com/CJRgngd7cm
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2022
उन्होंने बल्लेबाजी क्रम की तारीफ करते हुए कहा “मेरे अनुसार हमने बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि पहले 10 ओवर तक काफी कठिन था लेकिन टाइम आउट के बाद हमें गति बढ़ाने का मौका मिला। RCB की तरफ से हमें कुछ महत्वपूर्ण पारियां देखने को मिली जिसमें फाफ, विराट और दिनेश कार्तिक की पारी शामिल है।”
आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसिस के 88 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टीम के लिए एक अहम पारी खेली। विराट ने 29 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 14 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली।