‘इस खिलाड़ी को तो जरूर शामिल करो’- RCB के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने RR को दी बड़ी हिदायत
आईपीएल 2023 में 14 मई का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - May 14, 2023 1:46 pm

आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 12 अंको के साथ पांचवे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंको के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है।
प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। इसी बीच मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जयपुर में स्पिन जीतने वाली है- आकाश चोपड़ा
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच आम तौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वहीं आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स को प्लेइंग 11 में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और एडम जाम्पा को शामिल करने की सलाह दी है।
मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘सवाई मानसिंह में स्पिन जीतने वाली है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी चुनेगी। स्पिन में आप युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और एडम जम्पा को रख सकते हैं। जम्पा के बारे में राजस्थान को वास्तव में सोचना चाहिए।’
यशस्वी कमाल कर रहे हैं- आकाश चोपड़ा
मैच को लेकर भविष्यवाणी जारी रखते हुए आकाश चोपड़ा का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स ज्यादा संतुलित टीम लग रही है। और यशस्वी जायसवाल का मौजूदा फॉर्म विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बन सकती है।
आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा, ‘बल्लेबाजी में यशस्वी कमाल कर रहे हैं। जोस बटलर भी अच्छा खेल रहे हैं और आपके पास संजू सैमसन भी है। टॉप-3 मैनेज कर लेंगे और वही गेंदबाजी में भी टीम सभी चीज संभाल ही लेंगी। राजस्थान थोड़ी सी ज्यादा नियंत्रित टीम लग रही है। हमने यशस्वी जायसवाल का तूफान भी देख लिया है।’
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 के 12 मैचों में अब तक (575 रन) बना चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में यश्सवी इस वक्त दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं युजवेंद्र चहल इस सीजन में अब तक 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पर्पल कैप की रेस में चहल इस वक्त दूसरे पायदान पर है।