5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने केएल राहुल को फायदा होगा- हरभजन सिंह का बड़ा बयान
हरभजन ने कहा कि श्रेयस अय्यर मैच से पहले चोटिल हो गए। इससे ये पता चलता है कि या तो उनकी किस्मत काफी खराब है
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 5:53 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर के चोटिल होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर मैच से पहले चोटिल हो गए। इससे ये पता चलता है कि या तो उनकी किस्मत काफी खराब है या फिर केएल राहुल के लिए जगह बनाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर के इंजरी की वजह से केएल राहुल को टीम में अपनी जगह पक्की करने में काफी मदद मिलेगी।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में श्रेयस अय्यर का खेलना तय था लेकिन टॉस से ठीक पहले उनकी पीठ में थोड़ी समस्या आ गई और इसी वजह से उनको बाहर कर केएल राहुल को मौका दिया गया। श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेला था लेकिन इस मैच से उन्हें बाहर होना पड़ा।
श्रेयस अय्यर के इंजरी की वजह से केएल राहुल का रास्ता हुआ साफ – हरभजन सिंह
वहीं हरभजन सिंह का मानना है कि अय्यर के इंजरी की वजह से केएल राहुल के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,गेम में इंजरी होती रहती है लेकिन इतना ज्यादा चोटिल होना या तो आपकी किस्मत खराब है या फिर आप वास्तव में केएल राहुल के लिए पोजिशन बना रहे हैं। मुझे लगता है कि अय्यर के इस समय चोटिल होने से केएल राहुल के लिए कई सारी चीजें सही हो जाएंगी।
निश्चित तौर पर कोई भी चोटिल नहीं होना चाहता है लेकिन ये जो मौका है उससे केएल राहुल के लिए एक बड़ा दरवाजा खुल जाएगा। केएल राहुल बल्लेबाजी में वो स्थिरता लेकर आते हैं। एनसीए को इसका जवाब देना होगा कि खिलाड़ी फिट क्यों नहीं हो पाते हैं क्योंकि ये सभी चोटिल होने के बाद वहीं पर रिहैब और ट्रेनिंग करते हैं।
वहीं भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो ये मुकाबला इस वक्त कोलंबो में रिजर्व डे के दिन खेला जा रहा है। भारत की तरफ से इस वक्त केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 2/250 है।
यह भी पढ़ें: धोनी के फैन्स दुनियाभर में फैले हुए हैं