बीपीएल 2023: बिग बैश लीग के बाद उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की ओर किया रुख - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीपीएल 2023: बिग बैश लीग के बाद उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की ओर किया रुख

उन्मुक्त चंद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय होंगे।

Unmukt Chand (Image Source: Twitter)
Unmukt Chand (Image Source: Twitter)

भारत के 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय बनने के बाद अपनी यात्रा में एक और अध्याय जोड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल, उन्मुक्त चंद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय होंगे।

आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के लिए प्लेयर ड्राफ्ट में चैटोग्राम चैलेंजर्स द्वारा चुने जाने के बाद 29-वर्षीय बल्लेबाज अब बीपीएल 2023 (BPL 2023) में डेब्यू के लिए तैयार है। आपको बता दें, बीसीसीआई के साथ अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों को देश के बाहर किसी भी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है, लेकिन उन्मुक्त चंद इसके लिए पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

बीपीएल 2023 में डेब्यू के लिए तैयार हैं उन्मुक्त चंद

चंद ने पिछले साल सितंबर में बीसीसीआई के दायरे में आने वाले क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, इसलिए वह दुनिया की किसी भी लीग में खेलने के लिए पात्र है। आपको बता दें, वह फिलहाल सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं, और उन्होंने यूएसए के मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के साथ तीन साल का करार भी किया है। चंद जनवरी 2022 में बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे, जहां उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व किया था।

इस बीच, चैटोग्राम चैलेंजर्स ने 6 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी बीपीएल 2023 (BPL 2023) के लिए विदेशी खिलाड़ियों की श्रेणी से सेकंड राउंड में उन्मुक्त चंद को चुना है। चैटोग्राम चैलेंजर्स फ्रेंचाइजी के मालिक आरिफुज्जमां का मानना है कि चंद को साइन करने से भारतीय फैंस को अधिक आकर्षित किया जा सकता है, इसलिए उन्होंने 23 नवंबर को ढाका में प्लेयर ड्राफ्ट में बल्लेबाज को चुना है।

Cricbuzz के अनुसार, चैटोग्राम चैलेंजर्स के मालिक रिफतुज्जमां ने मीडिया को बताया: “हमने उन्मुक्त चंद को साइन किया है, क्योंकि हम अपनी टीम में एक भारतीय को शामिल करना चाहते थे और इस कदम से भारत में हमारे प्रशंसक भी बढ़ सकते हैं।”

चैटोग्राम चैलेंजर्स टीम:

अफीफ हुसैन, विश्व फर्नांडो, आशान प्रियंजन, कर्टिस कैम्फर, मृत्युंजय चौधरी, शुवागता होम, मेहदी हसन राणा, मेहेदी मारूफ, जियाउर रहमान, मैक्सवेल पैट्रिक ओ’डॉव, उन्मुक्त चंद, तैजुल इस्लाम, अबू जायद राही, फरहाद रजा , तौफीक खान तुषार।

close whatsapp