IPL 2024: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जर्सी की रिवील, जाने इसके बारे में खास बातें  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जर्सी की रिवील, जाने इसके बारे में खास बातें 

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन है चेन्नई सुपर किंग्स 

Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)
Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जर्सी क्रिकेट फैंस के लिए रिवील कर दी है। बता दें कि जर्सी रिवील की जानकारी चेन्नई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाकर दी है। तो वहीं इस जर्सी को फैंस सीएसके सुपरस्टोर की ऑफशिएल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

साथ ही जर्सी के अलावा फैंस के लिए और भी कई सारी चीजें इस प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध होंगी, जिसे खरीदकर फैंस आगामी टूर्नामेंट में अपने अनुभव को यादगार बना सकते हैं। तो वहीं आपको जर्सी के बारे में बताएं तो टीम ने पिछली बार की तरह कंधे पर आर्मी की ट्रिब्यूट करते हुए ग्रीन स्ट्रिप रखी है, इसके अलावा लैगेसी ऑफ प्राइड का लोगो भी है।

तो वहीं जर्सी रिवील की जानकारी देते हुए सीएसके लिए स्टोरी में लिखा- Decode, Decide, Dress Up, Click the link in bio and Pre-Order the 2024 Match Jersey

देखें चेन्नई सुपर किंग्स ये इंस्टाग्राम स्टोरी

चेन्नई की निगाहें छठे आईपीएल टाइटल पर

तो वहीं आगामी सीजन में जब चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर खेलने उतरेगी तो खिताब को बचाने के साथ उसकी निगाहें छठी बार आईपीएल टाइटल जीतने पर होंगी। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराया था, और कुल 5वीं बार खिताब को अपने नाम किया। साथ ही वह अब सबसे ज्यादा बार आईपीएल टाइटल जीतने में मुंबई इंडियंस (पांच बार) की बराबरी भी कर चुकी है।

टूर्नामेंट के पिछले सीजन में चेन्नई ने लीग चरण को दूसरे नंबर पर खत्म किया था। टीम ने खेले गए 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। तो वहीं फाइनल मैच को भी अपने नाम किया। तो वहीं अब आगामी सीजन में एक बार चेन्नई धोनी की कप्तानी में छठी बार टाइटल अपने नाम करना चाहेगी।

close whatsapp