क्रिकेटर्स और उनके अंधविश्वास
सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वसीम अकरम, वकार यूनुस सभी पूर्व खिलाड़ी अंधविश्वास पर काफी मानते थे।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 5:13 अपराह्न

क्रिकेट खेल और क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। कई लोग यही चाहते हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाए।
हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि कई खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल में अंधविश्वास भी काफी ज्यादा है। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वसीम अकरम, वकार यूनुस सभी पूर्व खिलाड़ी अंधविश्वास पर काफी मानते थे।
आज हम आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनको अंधविश्वास पर काफी भरोसा था और इसके लिए उन्होंने कई हैरान कर देने वाले काम भी किए हैं।
5- जहीर खान का पीला Scarf

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी टीम की ओर से कई मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। जहीर खान ने भारत के लिए वनडे में 200 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 282 विकेट अपने नाम किए है।
जहीर खान ने भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए गेंदबाजी में काफी बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्होंने 9 मुकाबले में 21 विकेट अपने नाम किए थे। वो पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
हालांकि साल 2000 में जहीर खान अपने साथ मैदान पर पीला Scarf लेकर खेलते थे। कई मुकाबलों में ऐसा देखा गया है कि जहीर खान ने अपने साथ पीला Scarf रखा है। उनके मुताबिक यह टीम के खिलाड़ियों के लिए और साथ ही उनके लिए भी काफी लकी होगा।