क्रिकेट जगत द्वारा आज 17 मई को किए कुछ खास ट्वीट  - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट जगत द्वारा आज 17 मई को किए कुछ खास ट्वीट 

जानिए कुछ क्रिकेट जगत द्वारा 17 मई को किए गए खास ट्वीट के बारे में 

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 में हुए 63वें मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण थोड़ा बदल गया है। गौरतलब है कि इस मैच में एलएसजी ने मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी और मोहसिन खान की गेंदबाजी की बदौलत जीत दर्ज की थी।

तो वहीं इस मैच के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत में काफी ट्वीट किए गए, जिसमें गौतम गंभीर का दो MS (मार्कस और मोहसिन) वाला ट्वीट में काफी वायरल हुआ था। तो पेश हैं आपके लिए आज 17 मई को क्रिकेट जगत द्वारा किए गए कुछ खास ट्वीट-

 

close whatsapp