IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स आगामी सत्र में जबरदस्त वापसी करेगी: शेन वॉटसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स आगामी सत्र में जबरदस्त वापसी करेगी: शेन वॉटसन

CSK का पिछला सत्र अच्छा नहीं गया था। वो अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही थी।

Shane Watson and MS Dhoni
Shane Watson and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि उनकी पूर्व टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जबरदस्त वापसी करेगी। बता दें, CSK का पिछला सत्र अच्छा नहीं गया था। वो अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही थी।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को 4 बार अपने नाम किया है। भले ही पिछला सीजन टीम के लिए इतना अच्छा ना गया हो लेकिन आगामी संस्करण में वो बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी।

स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के आगामी प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘CSK जरूर वापसी करेगी। वो हमेशा ऐसा करती हैं। उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और एमएस धोनी की कप्तानी की तो बात ही अलग है। इसमें कोई शक नहीं है वो पक्का जबरदस्त वापसी करेंगे।

मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के अंत में CSK की ओर से खेला था और मुझे काफी अच्छा लगा कि मैंने भी टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की।’

एमएस धोनी जब तक चाहे तब तक खेल सकते हैं: शेन वॉटसन

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी IPL हो सकता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी जब तक चाहे तब तक खेल सकते हैं क्योंकि वो अभी भी काफी फिट दिखते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘एमएस धोनी जब तक चाहे तब तक खेल सकते हैं। वो अभी भी काफी फिट है और टूर्नामेंट में अपनी टीम की कप्तानी करने के लिए वो अभी भी अपना शत-प्रतिशत देते हैं। उन्हें यह बात सबको बतानी है कि वो अभी भी खेल सकते हैं।’

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का अपना पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खुद चेन्नई सुपर किंग्स भी यही चाहेगी कि वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करें।

close whatsapp