CWC 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरे शतक के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरे शतक के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 128 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की यादगार पारी खेली।

Glenn Maxwell and Kapil Dev. (Image Source: X)
Glenn Maxwell and Kapil Dev. (Image Source: X)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक लगाया।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के इस यादगार प्रदर्शन के बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 128 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की यादगार पारी खेली।

Glenn Maxwell ने तोड़ा Kapil Dev का रिकॉर्ड

इस दोहरे शतक के साथ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के लंबे समय से चले आ रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कपिल देव (Kapil Dev) ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाकर वर्ल्ड कप के इतिहास में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था।

यहां पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत तो सोशल मीडिया पर छाया इरफान पठान का नाम, वजह है चौकाने वाली

अब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर करने वाले प्लेयर बन गए हैं।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर:

प्लेयर स्कोर
ग्लेन मैक्सवेल 201*
कपिल देव 175*
एंड्रयू साइमंड्स 143*
एमएस धोनी 139*
जोस बटलर 129

आपको बता दें, पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ एक समय पर 91/7 था, लेकिन किस्मत ने मैक्सवेल का साथ दिया और उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया। स्टार ऑलराउंडर को पहले 27 रनों के स्कोर पे LBW आउट दिया गया था, लेकिन फिर DRS ने उन्हें जीवनदान दिया, और फिर 33 के स्कोर पर मुजीब उर रहमान ने उनका कैच छोड़ दिया। यह अफगानिस्तान पर बेहद भारी पड़ा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए