IND vs AFG: अफगानिस्तान पर भारत की जीत के बीच लगा दोस्ती का तड़का, नवीन के लिए कोहली ने दिखाया ‘विराट’ दिल
भारत के लिए रोहित ने खेली कप्तानी पारी
अद्यतन - Oct 11, 2023 9:10 pm

CWC 2023, IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 11 अक्टूबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 9वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच को 8 विकेट से अपने ना करते हुए, वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली, और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जो भी आईपीएल के बीच तनातनी थी, वो भी आज खत्म हो गई। बता दें कि मैच के बीच में कोहली का नवीन के लिए जैस्चर देखने लायक था, दोनों इस दौरान गले भी मिलते हुए नजर आए।
इसके अलावा जब मैच खत्म हुआ तो दोनों ने हाथ भी एक अलग अंदाज में लगाया। कोहली और नवीन के बीच इस जैस्चर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों के बीच अब सबकुछ सामान्य हो चुका है। तो वहीं कोहली स्टेडियम में मौजूद फैंस से ‘कोहली-कोहली’ के चैंट ना लगाने की गुजारिश करते हुए नजर आए।
भारत बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 9 का हाल:
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। टीम की ओर से हशमतुल्लाह शाहीदी की 80 रनों की पारी के अलावा, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
दूसरी ओर, आपको भारत की गेंदबाजी के बारे में आपको जानकारी दें तो जसप्रीत बुमराह को सर्वाधिक 4 विकेट मिले तो दो विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं जब भारतीय टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने रोहित शर्मा की 84 गेंदों में खेली गई 131 रनों की शानदार पारी के बूते टारगेट को 35 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रोहित के अलावा ईशान किशन ने 47 रन बनाए, तो विराट कोहली 55* और श्रेयस अय्यर 25* रन बनाकर नाबाद रहे।
2⃣ in 2⃣ for #TeamIndia! 🇮🇳
Virat Kohli with the winning runs as India chase down the target with 15 overs to spare 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/ZrmSTSxA4H
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: जानें भारत क्यों आ रहे हैं पीसीबी प्रमुख Zaka Ashraf