CWC 2023: रोहित शर्मा के 12 साल पुराने ट्वीट को शेयर कर वीवीएस लक्ष्मण ने हिटमैन की तारीफ में दिया युवाओं को खास संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: रोहित शर्मा के 12 साल पुराने ट्वीट को शेयर कर वीवीएस लक्ष्मण ने हिटमैन की तारीफ में दिया युवाओं को खास संदेश

रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।

Rohit Sharma and VVS Laxman. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and VVS Laxman. (Image Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज VVS Laxman ने 11 अक्टूबर को Rohit Sharma का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है, जहां टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान ने 2011 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी।

एक वो दिन था, जब रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे और एक आज का दिन है, जब हिटमैन वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक (7) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे कम 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं और वह यह वर्ल्ड रिकॉर्ड डेविड वार्नर के साथ साझा कर रहे हैं।

Rohit Sharma ने अफगानिस्तान टीम की जमकर पिटाई की

आपको बता दें, आपको बता दे रोहित शर्मा ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मात्र 84 गेंदों में 131 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 16 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए और भारतीय क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में मदद की। इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी बदौलत महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर क्रिस गेल तक के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यहां पढ़िए: रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, गॉड ऑफ़ क्रिकेट ने ट्वीट कर दी बधाई

इस बीच, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित के पुराने ट्वीट के माध्यम से हिटमैन की तारीफ करते हुए युवाओं को संदेश दिया है कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि चैंपियन खिलाड़ी किसी न किसी तरह अपने सपने जीने का रास्ता बना लेते हैं, जैसे मुंबई के इस स्टार ने बनाया है।

Rohit Sharma की तरह कभी हार मत मानो: VVS Laxman

रोहित शर्मा का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने X पर लिखा: “2011 वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज किए जाने से लेकर टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बनने तक, और फिर केवल 2 वर्ल्ड कप और 2 मैचों में 7 शतक बनाने से, यह फिर से साबित होता है कि “कभी हार मत मानो” और चैंपियंस अपने सपने को जीने का रास्ता ढूंढ लेते हैं।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए