यह व्यक्ति ट्विटर पर डेल स्टेन का उड़ा रहा था मज़ाक, स्टेन ने यह जवाब देकर कर दी बोलती बंद
अद्यतन - Feb 1, 2019 11:09 am

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान टीम के बीच हुई टेस्ट और वनडे सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा काफी भारी रहा। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान टीम को 3-0 से हराया। इसके बाद वनडे सीरीज़ भी दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे मैचों में पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा कई मायनों में खराब रहा।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के बाद चार मैचों के लिए बैन किए गए।
जिसके बाद सीनियर प्लेयर शोएब मलिक को टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं अब ताज़ा मामला दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को लेकर हुआ है।
ट्विटर पर एक व्यक्ति डेल स्टेन का मज़ाक उड़ा रहा था। जिसके बाद डेल स्टेन ने उसकी बोलती बंद कर दी।
डेल स्टेन ने कर दी बोलती बंद
Okay that’s enough from me. Watching this Test from the comfort of my couch, did I just become a armchair critic? #WhoAmI
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) January 31, 2019
एक ट्विटर यूज़र ने तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को ट्विट करते हुए लिखा कि टेस्ट सीरीज़ में बाबर आज़म की ओर से आपकी गेंदों की पिटाई करते हुए आपको अब आराम की ज़रुरत है।
Yes, 3-0 in the test series is a proper spanking. #burn
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) January 31, 2019
इसके बाद जो जवाब डेल स्टेन ने दिया। उस जवाब ने उस ट्वीट करने वाले की बोलती बंद कर दी। डेल स्टेन ने लिखा कि टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से जीतने के बाद उचित आराम की ज़रुरत है।
डेल स्टेन के इस जवाब की ट्विटर पर काफी सराहना हो रही है। अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज़ हराकर उन्हें काफी गहरा झटका दिया है।