पाकिस्तान के बल्लेबाज़ फख़र ज़मान के अपशब्द माइक पर पकड़े गए, हो सकती है मुसीबत खड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ फख़र ज़मान के अपशब्द माइक पर पकड़े गए, हो सकती है मुसीबत खड़ी

Fakhar Zaman (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार से जूझ रही पाकिस्तान टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब फखर ज़मान की एक ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह बल्लेबाज़ी करने के दौरान अपशब्द बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। उनके बोले गए अपशब्द स्टंप पर लगे माइक पर रिकॉडेड हो गए। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

पाकिस्तान के लिए बढ़ रही परेशानी

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान टीम के बीच हुई टेस्ट और वनडे सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा काफी भारी रहा।

दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान टीम को 3-0 से हराया। इसके बाद वनडे सीरीज़ भी दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे मैचों में पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी।

पाकिस्तान टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा कई मायनों में खराब रहा।

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के बाद चार मैचों के लिए बैन किए गए। जिसके बाद सीनियर प्लेयर शोएब मलिक को टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं अब ताज़ा मामला फख़र जमान का सामने आया है।

यह है पूरा मामला

https://www.facebook.com/cricout/videos/2215996371983858/

यह बात पाकिस्तान की पारी के दौरान 12वें ओवर की है। रबाडा की एक शॉट गेंद पर फखर जमान पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल को बल्ले से कनेक्ट नहीं कर पाए।

इसके बाद वह अपने साथी बल्लेबाज़ बाबर आजम से कहते हुए सुने गए कि “ स्लो हो गया, यार वो 140 है ****** स्लो आ रहा है।

फ़ख़र जमान की गाली स्टंप पर लगे माइक पर सुनी गई। इससे पहले कप्तान सरफराज अहमद भी अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के बाद सस्पेंड किए जा चुके हैं।

close whatsapp