क्रिस गेल अमूल्य और लीजेंड हैं, वेस्ट इडीज के लिए बड़ी धरोहर हैं: डैरेन ब्रावो - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस गेल अमूल्य और लीजेंड हैं, वेस्ट इडीज के लिए बड़ी धरोहर हैं: डैरेन ब्रावो

Chris Gayle. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
Chris Gayle. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

ब्रायन लारा और ड्वायन ब्रावो फेमिली के डैरेन ब्रावो ने वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल को लीजेंड और अमूल्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिस गेल अपने अनुभवों से वेस्ट इंडीज की टीम को चरम तक पहुंचा सकते हैं। इससे वेस्ट इंडीज के युवा खिलाड़ियों को अनेक लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

गेल जब सक्रिय होते हैं तो आगे-पीछे के घाटे को पूरा कर देते हैं

ग्रेनाडा में अपना सौवां वनडे मैच खेलने से पूर्व डैरेन ब्रावो ने यह स्वीकार किया कि जब गेल वेस्ट इंडीज टीम में अपनी सक्रियता कम कर देते हैं तो तनावपूर्ण स्थिति आ जाती है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का विश्वास है कि जब वह अपनी विध्वंसात्मक और करिश्माई शक्ति से वापस आ जाते हैं तो उससे अधिक क्षतिपूर्ति कर देते हैं।

युवाओं के लिए हीरो ही नहीं लीजेंड भी हैं गेल

ब्रावो ने कहा कि क्रिस गेल युवाओं के लिए निश्चित रूप से हीरो है। सच मानें तो उन्हें हीरो ही क्यों कहा जाए, उन्हें लीजेंड कहा जाना उचित होगा। डेसिंग रूम में तो क्रिस गेल जिस तरह की भूमिका निभाते हैं। वास्तव में उसकी कोई कीमत नहीं हो सकती। वह खुद तो हंसते हैं और वहां उपस्थित हरेक खिलाड़ी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। आप देख सकते हैं कि जब भी हम उनके साथ होते हैं तो क्रिकेट का भरपूर आनंद लेते हैं।

इस उम्र में इतने करारे शॉट मारते हैं

डैरेन ब्रावो का कहना है कि आप यदि आंकड़ों में देखें तो क्रिस गेल के नाम पर ढेरों उपलब्धियां हैं। वह दुनिया के सबसे खास खिलाड़ी हैं। हमें उन पर नाज है और उनकी उपलब्धियों से बहुत खुश हूं। उनकी उम्र थोड़ी ज्यादा भले ही हो गई है लेकिन आज भी वे करारे शॉट मारते हैं। यह देखकर हमें खुशी होती है। इस उम्र में इतने अच्छे शॉट्स मारना बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। ड्रेसिंग रूम में जब भी वह आते हैं तो हमें हमेशा लाभदायक सूचना देते रहते हैं और युवाओं की हर तरह से मदद करते हैं। उन्हेंं अच्छी राह दिखाते हैं।

खेलने की शैली बदल कर प्रोफेशन खिलाड़ी बन गये हैं गेल

ब्रावो का कहना है कि मेरे विचार से कुछ वर्षों से उन्होंने अपने खेलने की शैली बदल ली है। वह पहले की तरह हार्ड हिटिंग नहीं करते हैं बल्कि अपने खेल में निखार लाकर खेलते हैं। इसका उनके खेल पर काफी असर पड़ा है और अब वह पूरी तरह से प्रोफेशनल खिलाड़ी नजर आते हैं।

close whatsapp