डेविड लाॅयड की टीम इंडिया को सलाह, कहा- इंग्लैंड की तरह निडर क्रिकेट खेलें और विराट को..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड लाॅयड की टीम इंडिया को सलाह, कहा- इंग्लैंड की तरह निडर क्रिकेट खेलें और विराट को…..

इंग्लैंड ने पिछले 8 टेस्ट मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है।

David Lloyd and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
David Lloyd and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार तरीके क्रिकेट खेला है और दुनिया को ये दिखाया है कि कैसे टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है। वहीं इस बात का ताजा उदाहरण इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 5 दिसंबर को हराकर पेश किया है।

वहीं इस दौरान इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर डेविड लाॅयड ने टीम इंडिया को अहम सलाह देते हुए कहा है कि टीम को इंग्लैंड से रेड बाॅल क्रिकेट में खेलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि यह तब ही संभव है जब टीम इंडिया को फ्रंट से विराट कोहली लीड करें।

तो दूसरी तरफ उन्होंने इस वक्त बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तुलना 70-80 के दशक की वेस्टइंडीज और 90 की दशक की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से भी की है।

डेविड लाॅयड का बड़ा बयान

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने डेविड लाॅयड ने डेली मेल में लिखे अपने काॅलम में कहा, जाहिर तौर पर यह बिल्कुल नया नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 90 के दशक में काफी पाॅजीटिव क्रिकेट खेलती थी तो वहीं वेस्टइंडीज उस समय स्ट्रोक प्लेयर्स से भरी हुई थी।

वहीं मुझे लगता है कि इस तरीके से अब भारत खेल सकता है क्योंकि उनके पास सारे संसाधन मौजूद हैं। हालांकि ऐसा संदेह है कि भारतीय बल्लेबाज आंकड़ों से प्रभावित होते हैं लेकिन कोहली भारतीय टीम को चला सकते हैं।

गौरतलब है कि जबसे इंग्लैंड टेस्ट टीम की कोचिंग की कमान ब्रेंडन मैकुलम और कप्तानी बेन स्टोक्स ने संभाली है तबसे टीम के खेलने में एक बड़ा बदलाव आया है। टीम को अब निडर क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है। वही इंग्लैंड ने मैकुलम और स्टोक्स की जोड़ी में खेले गए पिछले आठ टेस्ट मैचों में से सात मैचों में जीत दर्ज की है।

तो दूसरी तरफ इंग्लिश टीम टी-20 फाॅर्मेट में जिस तरीके से क्रिकेट खेलती है वह उसी पैटर्न को रेड बाॅल फाॅर्मेट में भी अपना रहा है। वाकई रावलपिंडी की फ्लैट पिच पर जिस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड ने किया, वोतारीफ के काबिल था।

close whatsapp