टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद अब सबके जुबान पर डेविड मिलर का ही नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद अब सबके जुबान पर डेविड मिलर का ही नाम

डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ 46 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59* रन की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली।

david miller and kobus olivier (pic source-twitter)
david miller and kobus olivier (pic source-twitter)

डेविड मिलर की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 30 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में भारत को 5 विकेट से मात दी। बता दें, भारतीय टीम की इस स्टेज में यह पहली हार है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

डेविड मिलर ने इस मुकाबले में 46 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59* रन की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 41 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। बता दें, इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अपने पूल में शीर्ष पर पहुंच गई है और अब उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 40 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी की वजह से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। यादव ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

डेविड मिलर इस समय कुछ भी गलत नहीं कर सकते: कोबस ओलिविएर

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन के लक्ष्य को 5 विकेट और 2 गेंदें रहते बना लिया। दक्षिण अफ्रीका एक समय अपने 3 विकेट 24 रन पर गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद मिलर ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

कोबस ओलिविएर ने क्रिक्ट्रैकर के शो रन की रननीति में कहा कि, ‘डेविड मिलर इस समय अपनी जिंदगी के शानदार फॉर्म में है। वो इस समय कुछ भी गलत नहीं कर सकते। यहां तक कि जो गेंदें उनके बल्ले में सही तरह से नहीं लगती वो भी बाउंड्री के पार जा रही है। इस समय उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर है। ज्यादातर उनके पास शॉट्स खेलने का लाइसेंस होता है।

आज भी वो काफी दबाव में थे लेकिन उन्होंने आराम से खेल को समझा और फिर अपने शॉट्स खेले। आज की पारी उनकी काफी अलग थी। हमने हमेशा उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा है लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने समय लेकर धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया।’

close whatsapp