पुरानी बेइज्जती से नहीं लिया सबक, फिर IPL खेलेंगे डेविड वॉर्नर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पुरानी बेइज्जती से नहीं लिया सबक, फिर IPL खेलेंगे डेविड वॉर्नर

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर ने किया नया खुलासा।

David Warner supporting Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)
David Warner supporting Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2021 में डेविड वॉर्नर का नाम काफी खबरों में रहा, लेकिन उसका कारण उनका खेल नहीं था। जहां सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वॉर्नर के बीच इस साल किसी भी चीज को लेकर बात नहीं बनी, जिसका असर मैदान पर देखा गया। साथ ही इसके रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी आते रहे, इस बीच वॉर्नर ने एक बार फिर से IPL खेलने को तैयार हैं और इसे लेकर वो तैयारी कर रहे हैं।

डेविड वॉर्नर फिर से IPL खेलकर ही मानेंगे

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने काफी कुछ किया था, टीम को खिताब जीताने से लेकर रनों का पहाड़ खड़ा करने तक का काम इस खिलाड़ी ने किया था। लेकिन 2021 के सीजन में शुरूआती कुछ हार के बाद टीम ने वॉर्नर से पहले कप्तानी ले ली और फिर दूसरे फेज के दौरान इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। जिसके बाद फैन्स में काफी ज्यादा गुस्सा था और वो गुस्सा सोशल मीडिया पर नजर आया।

*सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर ने किया नया खुलासा।
*एक फैन ने इस बल्ले से IPL में फिर से खेलने का सवाल।
*जिस पर वॉर्नर ने किया तुरंत रिएक्ट और फैन को दिया जवाब।
*डेविड ने कमेंट के जरिए लिखा ऑक्शन में शायद आप मेरा नाम देखेंगे।

फैन और खिलाड़ी के बीच का कमेंट

सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने निकाला इस बल्लेबाज को

दूसरी ओर कुछ दिनों पहले IPL रिटेंशन का काम पूरा हुआ है, जहां सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने कई बड़े नामों को टीम से रिलीज कर दिया है। जिसमें एक नाम वॉर्नर का भी है, वहीं टीम ने इस बार सिर्फ 3 खिलाड़ी को ही रिटेन किया है। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर हैदराबाद की टीम दांव लगाएगी और नई शुरूआत करना चाहेगी।

*सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया।
*अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद 4 करोड़ रुपए में रिटेन हुए।
*युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी 4 करोड़ रुपए में रिटेन हुए हैं।
*साथ ही हैदराबाद की टीम ने राशिद खान को भी कर दिया टीम से अलग।

close whatsapp