DC Final Squad for IPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां 

DC Final Squad for IPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां 

डीसी ने घरेलू ऑलराउंडर आकिब डार को 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा

IPL 2026 DC (Image Credit- Twitter X)
IPL 2026 DC (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन आज 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में समाप्त हुआ। करीब 7 घंटे तक चले इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा, तो कुछ बड़े भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेटरों के हाथ निराशा लगी।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा, और वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा युवा अनकैप्ड प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को क्रमश 14.20 करोड़ में खरीदकर, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भविष्य में निवेश करते हुए सबको चौंकाया।

तो वहीं, दो बार की उपविजेती रही दिल्ली कैपिटल्स इस ऑक्शन में 21.8 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी। टीम को इस रकम में 8 स्लाॅट्स भरने थे, जिसमें अधिकदम पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। इस ऑक्शन में डीसी मैनेजमेंट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकिब नबी पर बड़ी बोली लगाते हुए इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 8.4 करोड़ रुपए में अपना साथ जोड़ा।

इसके अलावा टीम ने पथुम निसंका, पृथ्वा शाॅ और बेन डकेट जैसे खिलाड़ियों को खरीदते हुए टीम की सलामी बल्लेबाजी को और मजबूत किया। साथ ही टीम ने पारी को फिनिशिंग टच देने के लिए डेविड मिलर को बेस प्राइस पर दो करोड़ में खरीदा, यह इस ऑक्शन की सबसे बड़ी स्टील डील माना जा रही है। तो वहीं, टीम ने विदेशी गेंदबाजी को और मजबूत करते हुए लुंगी एनगिडी और कायल जैमिंसन जैसे इंटरनेशनल गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ा।

IPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पूरी टीम

नाम रोल प्राइस (करोड़ में)
अभिषेक पोरेल (रिटेन) विकेटकीपर 4
अजय मंडल (रिटेन) ऑलराउंडर 0.3
आशुतोष शर्मा (रिटेन) बल्लेबाज 3.8
अक्षर पटेल (रिटेन) ऑलराउंडर 16.5
दुशमांता चमीरा (रिटेन) गेंदबाज 0.75
करुण नायर (रिटेन) बल्लेबाज 0.5
केएल राहुल (रिटेन) विकेटकीपर 14
कुलदीप यादव (रिटेन) गेंदबाज 13.25
माधव तिवारी (रिटेन) ऑलराउंडर 0.4
मिचेल स्टार्क (रिटेन) गेंदबाज 11.75
मुकेश कुमार (रिटेन) गेंदबाज 8
समीर रिजवी (रिटेन) बल्लेबाज 0.95
टी नटराजन (रिटेन) गेंदबाज 10.75
टी विजय (रिटेन) ऑलराउंडर 0.3
ट्रिस्टन स्टब्स (रिटेन) बल्लेबाज 10
विप्रज निगम (रिटेन) ऑलराउंडर 0.5
नीतिश राणा (ट्रेड) बल्लेबाज 4.2
आकिब डार (खरीदा) ऑलराउंडर 8.4
पथुम निसंका (खरीदा) बल्लेबाज 4
बेन डकेट (खरीदा) विकेटकीपर 2
डेविड मिलर (खरीदा) बल्लेबाज 2
लुंगी एनगिडी (खरीदा) गेंदबाज 2
साहिल पारेख (खरीदा) बल्लेबाज 0.3
पृथ्वी शाॅ (खरीदा) बल्लेबाज 0.75
कायल जैमिंसन (खरीदा) गेंदबाज 2

पर्स खर्च – 124.65 करोड़

पर्स बचा – 35 लाख

खिलाड़ी खरीदे – 25/25

विदेशी खिलाड़ी – 8/8

close whatsapp