दिसंबर 26- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 26- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Usman Khawaja ने खिलाड़ियों के बल्लों पर धार्मिक प्रतीकों को अनुमति देने के लिए ICC की आलोचना की

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की उसके दोहरे व्यवहार की कड़ी आलोचना की है। गौरतलब है कि ख्वाजा को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे बाॅक्सिंग डे टेस्ट में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने गाजा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जूतों और बल्ले पर जैतून की शाखा के साथ एक काले कबूतर को रखने की अनुमति नहीं दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. टीम के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं कोच राहुल द्रविड़, हर खिलाड़ी की परेशानी का निकाल रहे हैं हल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही, कोच राहुल द्रविड़ का करार भी टीम इंडिया के साथ खत्म हो गया था। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम को कोई नया कोच मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फैन्स को राहत भरी खबर मिली। जहां द्रविड़ को फिर से टीम का कोच बनाया गया है और वो हर खिलाड़ी के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3. Boxing Day Test: जाने क्या है बाॅक्सिंग डे टेस्ट और क्यों पड़ा यह नाम? पढ़ें मजेदार किस्सा

क्रिकेट के टेस्ट फाॅर्मेट से प्यार करने वाले क्रिकेट फैंस को बाॅक्सिंग डे टेस्ट का हमेशा से बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि बाॅक्सिंग डे टेस्ट क्रिसमस के अगले दिन यानि 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस बार बाॅक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच दो टेस्ट मैच शुरू हो रहे हैं। इन दोनों मैचों में स्टेडियम में खचा-खच भीड़ देखने को मिल सकती है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. शिखर धवन खुद के बेटे से नहीं कर पा रहे हैं बात, बल्लेबाज हुआ हद से ज्यादा इमोशनल

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज शिखर धवन अपने निजी जीवन को लेकर भी खबरों में रहे है, लेकिन इसे लेकर वो ज्यादा बात नहीं करते। दूसरी ओर धवन अपने बेटे यानी की जोरावर से काफी ज्यादा प्यार करते हैं, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। लेकिन इस बार क्रिकेट का ये गब्बर काफी ज्यादा इमोशनल हो गया है और उनका एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. डेविड वार्नर के रिप्लेसमेंट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को माइकल हसी ने दी कड़ी चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को डेविड वार्नर (David Warner) के रिप्लेसमेंट के रूप में एक मिडिल-आर्डर बल्लेबाज को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुनने को लेकर चेतावनी दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. Deepak Chahar के जीवन में लौटी खुशियां, पिता के लिए इंस्टा पर लिखा खास संदेश

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Deepak Chahar इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं, जिसका कारण है उनके पिता की हेल्थ। कुछ समय पहले ही दीपक के पिता को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से तेज गेंदबाज अपने पिता के साथ अस्पताल में था। वहीं अब इस खिलाड़ी के पिता की सेहत में सुधार हो रहा है, जिसकी अपडेट चाहर ने सोशल मीडिया पर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. LIVE मैच में मार्नस लाबुशेन और हसन अली भगाने लगे कबूतर, फनी वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पाकिस्तान को शुरुआती सफलता के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। (पढ़ें पूरी खबर)

8. लो भाई खुल गई भारतीय टीम के बल्लेबाजों की पोल, नहीं झेल पा रहे रफ्तार भरी गेंदबाजी

सेंचुरियन में भारतीय टीम का अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आगाज अच्छा नहीं रहा है, जहां रोहित की टीम के बल्लेबाज अफ्रीकी टीम की रफ्तार के आगे फेल हो रहे हैं। ऐसे में टी20 और वनडे सीरीज में अपना बेस्ट देने वाली टीम इंडिया, अब लाल गेंद के खिलाफ पहले ही दिन संघर्ष करती हुई नजर आ रही है।(पढ़ें पूरी खबर)

9. डालिए Virat Kohli के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट स्टैट और आंकड़ों पर एक नजर

26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका और भारत के बीच शुरू हो रही दो मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज में क्रिकेट जगत की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहने वाली हैं। गौरतलब है कि हाल में ही खत्म हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया था और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिन्हें अब एक बार फिर से खुद को रेड बाॅल क्रिकेट में साबित करना है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए