'मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा को पहले ही मुकाबले से खिलाना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है': इरफान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा को पहले ही मुकाबले से खिलाना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है’: इरफान पठान

ये टीम के ऊपर है कि वो मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के खिलाड़ी को खिलाते हैं या दीपक हुड्डा को, लेकिन मेरा मानना है कि हुड्डा के खेलने की उम्मीदें ज्यादा है: इरफान पठान

irfan pathan on deepak hooda (source-twitter)
irfan pathan on deepak hooda (source-twitter)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले से ही दीपक हुड्डा भारतीय टीम की प्लेइंग XI में शामिल हो जाएंगे। पठान का यह भी मानना है कि हुड्डा को 6वें गेंदबाज के रूप में भी खिलाया जा सकता है।

दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अभी तक 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.86 के औसत और 155.85 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। यही नहीं 32 के औसत से उन्होंने 1 विकेट भी झटका है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने के बाद इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा को इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से ही प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए क्योंकि वो टीम में 6वें गेंदबाज विकल्प भी बन सकते हैं। पिछले साल के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इसी परेशानी से जूझ रही थी। अब ये टीम के ऊपर है कि वो मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के खिलाड़ी को खिलाते हैं या दीपक हुड्डा को, लेकिन मेरा मानना है कि हुड्डा के खेलने की उम्मीदें ज्यादा है।’

पूर्व वर्ल्ड कप विजेता क्रिस श्रीकांत भी इसी पैनल में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि, ‘दीपक हुड्डा इस टूर्नामेंट में रिजर्व बल्लेबाज और रिजर्व ऑलराउंडर के रूप में जाएंगे। उनको शायद शुरुआती दो मुकाबलों में ना खिलाया जाए लेकिन वो आपके लिए मैच जिताने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वो एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं और साथ ही साथ अच्छे फील्डर भी, उनके पास वो सब कला है जिसकी भारतीय टीम को इस समय जरूरत है।

नंबर 8 के लिए रविचंद्रन अश्विन सबसे सही खिलाड़ी हैं: इरफान पठान

इरफान पठान का मानना है कि भारत अनुभवी स्पिन अटैक के साथ मैदान पर उतरेगी। उनके मुताबिक टीम की प्लेइंग XI में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों ही मौजूद रहेंगे।

इरफान पठान ने आगे कहा कि, ‘अगर आपको एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को खिलाना है तो यह पक्की बात है कि अक्षर पटेल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। स्पिन विकल्प में अश्विन और चहल साथ में खेलेंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी काफी सुधारी है और इस पूरे साल उन्होंने 8 के भी नीचे के इकोनामी रेट से रन दिए हैं। उनकी बल्लेबाजी में काफी आक्रामकता देखने को मिली है इसलिए नंबर 8 के लिए सबसे अच्छे विकल्प रविचंद्रन अश्विन ही है।’

close whatsapp