Deodhar Trophy 2023: नार्थ जोन के लिए 15-सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, Nitish Rana को मिली बड़ी जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Deodhar Trophy 2023: नार्थ जोन के लिए 15-सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, Nitish Rana को मिली बड़ी जिम्मेदारी

संदीप शर्मा को आगामी देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए नार्थ जोन की टीम में शामिल किया गया है।

Nitish Rana. (Image Source: DDCA)
Nitish Rana. (Image Source: DDCA)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करने वाले Nitish Rana को आगामी Deodhar Trophy 2023 में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो 24 जुलाई से पुडुचेरी में खेली जाएगी।

आपको बता दें, नितीश राणा ने आईपीएल 2023 में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में पहली बार एक सीजन में 400 रनों के आंकड़े को पार किया। दिल्ली के बल्लेबाज ने 14 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 140.96 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए।

हालांकि, टीम इंडिया के बाहर चल रहे राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2023 में 14 में से केवल 6 मैच जीत पाई, लेकिन उनकी लीडरशिप ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसके चलते उन्हें आगामी देवधर ट्रॉफी 2023 में कप्तानी का मौका दिया गया है।

Deodhar Trophy 2023 में नार्थ जोन की कप्तानी करेंगे Nitish Rana

दरअसल, नितीश राणा आगामी देवधर ट्रॉफी 2023 में नार्थ जोन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और हर्षित राणा को भी नार्थ जोन की 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, यह तिकड़ी 13 से 23 जुलाई के बीच श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है।

यहां पढ़िए: सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-लोग टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब…..

अगर भारत इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचता है, तो अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और हर्षित राणा देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए देरी से नार्थ टीम से जुड़ेंगे, और उनकी अनुपस्थिति में मयंक डागर और मनन वोहरा जैसे स्टैंड-बाय खिलाड़ियों को मौदा दिया जा सकता है।

यहां देखिए Deodhar Trophy 2023 के लिए नार्थ जोन का स्क्वॉड:

नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे।

स्टैंडबाई प्लेयर्स

मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठ।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp