चेन्नई टीम के खिलाड़ियों से जबरदस्ती बनवाई जा रही है इंस्टाग्राम रील! - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई टीम के खिलाड़ियों से जबरदस्ती बनवाई जा रही है इंस्टाग्राम रील!

चेन्नई टीम ने सोशल मीडिया पर डाली एक रील।

Devon Conway dancing on Arabic Kuthu with CSK teammates (Photo Source: chennaiipl/instagram)
Devon Conway dancing on Arabic Kuthu with CSK teammates (Photo Source: chennaiipl/instagram)

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई टीम का सफर किसी बुरे सपने जैसा चल रहा है, जहां टीम को 5 में से सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है और टीम के प्रमुख खिलाड़ी फेल हो रहे हैं। सीजन की शुरूआत से पहले धोनी ने चेन्नई टीम की कप्तानी को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद ये जिम्मेदारी जडेजा को मिली थी। लेकिन जडेजा चेन्नई टीम पर माही जैसा मैजिक नहीं चला पाए, वहीं अब टीम पर सीजन से बाहर होने का खतरा मंडराना शुरू हो चुका है।

चेन्नई टीम के खिलाड़ी सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने को हुए मजबूर!

चेन्नई टीम और मुंबई दोनों ही आईपीएल की सबसे सफल टीम हैं, लेकिन इस सीजन में इन दोनों टीमों ने लगातार अपने मुकाबले हारे हैं। दोनों ही टीमें स्टार खिलाड़ियों से लबरेज हैं, लेकिन प्रदर्शन उसके बाद मुताबिक नहीं हो पाया है। चेन्नई टीम ने कम से कम 1 मैच जीता है, लेकिन मुंबई की टीम 6 मैच से 6 मैच हारी है। भले ही ये दोनों टीमें मैदान पर फ्लॉप हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर रोज खिलाड़ियों के वीडियो सामने आ रहे हैं जिसे फैन्स भी पसंद कर रहे हैं।

*चेन्नई टीम ने सोशल मीडिया पर डाली एक रील।
*रील में डेव्हन कॉनवे सहित नजर आए रहे हैं 2 और खिलाड़ी।
*साउथ के वायरल गाने #Arabickuthu पर बनाई है रील।
*साथ ही इस वीडियो में खिलाड़ियों ने पहन रखी है लूंगी।

वायरल गाने पर नाचते CSK के खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

गेंदबाजी में नहीं है दम

वहीं दूसरी ओर चेन्नई टीम की गेंदबाजी पूरी तरह फेल नजर आ रही है, टीम के प्रमुख गेंदबाजी यानी की दीपक चाहर पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद कोई भी तेज गेंदबाज नई गेंद से विकेट नहीं निकाल पा रहा है, वहीं बाकी के गेंदबाजी भी उस लय में नजर नहीं आ रहे हैं।

close whatsapp