वाइफ धनश्री को आज युजी चहल पर बहुत प्यार आ रहा है... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वाइफ धनश्री को आज युजी चहल पर बहुत प्यार आ रहा है…

*युजी चहल मना रहे हैं आज अपना जन्मदिन।

Yuzvendra Chahal And Dhanashree (Photo Source: Instagram)
Yuzvendra Chahal And Dhanashree (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर युजी चहल और उनकी वाइफ धनश्री सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं, इस कपल की इंस्टा रील्स को लाखों लोग लाइक करते हैं और दोनों की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आती है। वहीं आज युजी चहल के लिए खास दिन है, इस खास दिन पर उनकी वाइफ ने उनके लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।

युजी चहल के साथ मजेदार वीडियो बनाती हैं धनश्री

इंस्टाग्राम पर आए दिन इस कपल के वीडियो वायरल होते रहते हैं, कई बार धनश्री और युजी चहल फनी रील्स शेयर करते हैं जिसपर फैन्स भी अजब-गजब कमेंट्स करते रहते हैं।

धनश्री और युजी चहल में ये प्यार ना हो कभी कम

*युजी चहल मना रहे हैं आज अपना जन्मदिन।
*खास मौके पर उनकी वाइफ धनश्री ने शेयर किया खास पोस्ट।
*धनश्री ने लिखा- युजी चहल मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं।
*साथ ही 2 तस्वीरें भी की है धनश्री ने साझा।

धनश्री ने युजी चहल के लिए खास पोस्ट किया साझा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

कल किया था इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है, वहीं इस मैच में चहल ने चतुराई भरी गेंदबाजी की थी और 2 विकेट अपने नाम किए थे।

IPL में छा गया था फिरकी का फनकार

इस साल चहल ने नई टीम से IPL का आगाज किया था, सालों से वो RCB टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार वो राजस्थान टीम में आए और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद सीजन के अंत में पर्पल कैप उनके नाम रही।

close whatsapp