डेनियल सैम्स को पूरा विश्वास अगले सीजन में उनकी टीम करेगी धमाकेदार वापसी
हम लोगों ने इस सीजन में उस तरह का खेल नहीं खेला जिस तरह से हमने सोचा था, लेकिन हम अगले साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं: डेनियल सैम्स
अद्यतन - May 31, 2022 6:22 pm

मुंबई इंडियंस (MI) के धमाकेदार ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने IPL में अपना अनुभव और इस टूर्नामेंट में खेलने की सकारात्मक बातें बताई। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को MI ने 2.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
डेनियल सैम्स ने टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली। सैम्स की गेंदबाजी की बात करें तो शुरुआती मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। यही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे जिसकी वजह से उनको उस मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया था।
अगले सीजन के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं: डेनियल सैम्स
डेनियल सैम्स ने MI के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, इस टूर्नामेंट में हमारे साथ कुछ अच्छा समय भी रहा है। हम लोगों ने उस तरह का खेल नहीं खेला जिस तरह से हमने सोचा था, लेकिन हम अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। मुझे लगता है कि हमारे कई खिलाड़ियों को अभी बहुत कुछ सीखना है और अपनी कमजोरियों पर काम करना है।
https://twitter.com/mipaltan/status/1531493170642419713?s=20&t=-SZahLpwaU2MkSKA0_zccg
उन्होंने आगे कहा कि, हम कौशल और उसे किस तरह से अमल में लाते हैं बात करते हैं लेकिन एक चीज जो मेरे अंदर फिर से आई है वह है मानसिक कौशल और इस टूर्नामेंट से मैंने बहुत कुछ सीखा है। ऐसी बहुत सी परेशानियों को कैसे हल किया जाए इसके बारे में मैंने इस टूर्नामेंट से सीखा है।
बता दें, ये सीजन अब तक का MI के लिए सबसे खराब सीजन गया था। उन्होंने इस सीजन में 14 मुकाबलों में सिर्फ चार में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में वो सबसे अंतिम स्थान पर रहे थे। यही नहीं उनके नाम एक और रिकॉर्ड शामिल हुआ था। उन्होंने इस सीजन के अपने शुरुआती 8 मुकाबले हारे थे जो आज तक आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ है। रोहित शर्मा और उनकी टीम को 9वें मुकाबले में अपनी पहली जीत मिली थी।