दिनेश कार्तिक ने हीरो बनने की कोशिश में आखिरी ओवर में कर दी यह गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिनेश कार्तिक ने हीरो बनने की कोशिश में आखिरी ओवर में कर दी यह गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत

Dinesh Kartik (Twitter)
Dinesh Kartik (Twitter)

न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मैच 4 रन से जीतकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली। भारतीय बल्लेबाज़ 213 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सफल न हो सके और दबाव में आकर अपने विकेट गंवाए।

हालांकि अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक और क्रुनाल पांड्या ने कोशिश की थी, लेकिन फिर भी वह लक्ष्य से दूर रह गई। कार्तिक 16 गेंदों में 33 रन और क्रुनाल पांड्या 13 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूज़ीलैंड ने भारत को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि विजौ शंकर (43), रोहित शर्मा (38), ऋषभ पंत (28) ने 14 ओवर तक मैच को बैलेंस रखा और स्कोर 141 रन कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार गिर गए और टीम मैच में पिछ्ड़ गई। भारतीय टीम 20 ओवर में 208 रन ही बन सकी और 4 रन से हार गई।

भारतीय गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए। न्यूज़ीलैंड के इस हाई स्कोर में कुलदीप ने कमाल की गेंदबाज़ी की और अपने 4 ओवर में 26 रन दिए और दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के विकेट लिए। इस सीरीज़ में कुलदीप का यह मैच है। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ कुलदीप के सामने खामोश ही रहे, हालांकि अन्य गेंदबाज़ों को उन्होंने बख्शा नहीं। क्रुनाल पांड्या ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए। खलील ने अपने 4 ओवर मे 47 और हार्दिक पांड्या ने 44 रन दिए।

कार्तिक की गलती :

अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर कार्तिक ने क्रुनाल पांड्या को एक रन लेने से मना किया, जबकि रन आसानी से हो रहा था। इस समय भारत को जीत के लिए 4 गेंदों पर 14 रन चाहिए थे। अगली गेंद पर हालांकि कार्तिक को सिंगल लेना ही पड़ा। बाद में भारतीय टीम 4 रनों से यह मैच हार गई। अगर कार्तिक वह गेंद खाली न निकालते तो और सिंगल रन के लिए मना नहीं करते तो शायद परिणाम दूसरा होता।

कार्तिक ने क्रुनाल पांड्या को स्ट्राइक पर आने से रोका, लेकिन उस समय क्रुनाल 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। कार्तिक ने बड़ा शॉट लगाकर निदहास ट्रॉफ़ी फाइनल की तरह मैच जिताने की कोशिश की, हालांकि इस बार वे कुछ कर न सके।

टीवी पर मैच की कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कार्तिक के इस रवैये की आलोचना की और कहा कि इस तरह की सोच से टीम का नुकसान होता है। कार्तिक जिस बल्लेबाज़ को स्ट्राइक के लिए मना कर रहे थे, वह भी तेज़ी से रन बनाने में सक्षम था।

close whatsapp