"इस पारी से उन्हें कॉन्फिडेंस मिलेगा", अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन की पारी पर बोले DK - क्रिकट्रैकर हिंदी

“इस पारी से उन्हें कॉन्फिडेंस मिलेगा”, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन की पारी पर बोले DK

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में डक पर आउट हुए थे ईशान किशन।

Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)
Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)

दिनेश कार्तिक का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ रन बनाना महत्वपूर्ण था। किशन ने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में 47 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक ने जमकर की ईशान किशन की तारीफ

उनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कार्तिक का मानना है कि इस पारी से विकेटकीपर-बल्लेबाज का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, “ईशान किशन ने अस्थायी शुरुआत की, लेकिन जब वह आगे बढ़े तो उन्होंने कुछ प्यारे शॉट खेले। इस पारी से उनको काफी आत्मविश्वास मिलेगा, जो बहुत महत्वपूर्ण है।

कार्तिक ने आगे कहा कि, अगर शुभमन गिल फिट नहीं हुए तो वे कुछ दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। तो इस मैच में जो उन्हें कॉन्फिडेंस मिला है इससे उसे स्वतंत्र रूप से खेलने का कॉन्फिडेंस मिलेगा। जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं, तो आप सही इरादे से शुरुआत करना चाहते हैं और इस तरह के मैच आपको ऐसा करने में मदद करते हैं।

ईशान किशन पर काफी दबाव होगा- दिनेश कार्तिक

चर्चा के दौरान, दिनेश कार्तिक ने बताया कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर काफी दबाव में होंगे, क्योंकि टीम में उनकी जगह खतरे में है। कार्तिक ने कहा कि, “ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों ही इस वर्ल्ड कप में इस समय बहुत दिलचस्प मोड़ पर हैं। दोनों की जगह पक्की नहीं है। इसलिए उन पर बाकी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक दबाव होगा।”

बता दें कि, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे और शॉट चयन के लिए उनकी काफी आलोचना हुई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें कि भारत शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस मैच के लिए शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं, हालांकि, अब यह देखना बाकी है कि क्या वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। दरअसल, डेंगू के कारण इस युवा खिलाड़ी को मेन इन ब्लू के पहले दो मुकाबलों से बाहर होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में केरल का नेतृत्व करेंगे संजू सैमसन

close whatsapp