Asia Cup 2023: 'हमारा टॉलीचौकी बॉय..': एसएस राजामौली ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए क्रिकेटर के लिए मजे! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: ‘हमारा टॉलीचौकी बॉय..’: एसएस राजामौली ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए क्रिकेटर के लिए मजे!

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में छह विकेट लेकर भारत को पांच साल बाद ट्रॉफी दिलाई।

SS Rajamouli and Mohammed Siraj. (Image Source: Twitter)
SS Rajamouli and Mohammed Siraj. (Image Source: Twitter)

फिल्म निर्माता SS Rajamouli ने भारत की एशिया कप 2023 जीत के बाद स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Siraj की अपनी स्टाइल में तारीफ की है। दरअसल, भारत में इस समय जश्न का माहौल है, क्योंकि टीम इंडिया ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है।

भारत ने 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के रोमांचक फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट की मात देकर अपना 8वां खिताब जीता। जब से भारत ने पांच साल बाद आठवां एशिया कप जीतकर इतिहास रचा है, तब से पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है।

Mohammed Siraj ने जीता SS Rajamouli का दिल

आपको बता दें, इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में सबसे सफल टीम बन गई है। इस मैच के स्टार परफॉर्मर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज थे, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रचा और अब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, सिराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। हालांकि, उन्होंने इस एकतरफा मैच में छह विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता।

यहां पढ़िए: ‘Mohammed Siraj हो रहे थे उतावले, लेकिन…’ रोहित शर्मा ने लाइव मैच के दौरान ट्रेनर से मिले खास मैसेज का किया खुलासा

जिसके बाद देश की मशहूर हस्तियां स्टार क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर लगातार तारीफ कर रही हैं। इस बीच, एसएस राजामौली ने मोहम्मद सिराज को अपना ‘टॉलीचौकी बॉय’ कहते हुए फाइनल में उनके यादगार प्रदर्शन की तारीफ की और साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज की अपनी स्टाइल में टांग भी खींची।

“हमारा टॉलीचौकी बॉय”- एसएस राजामौली

दरअसल, एशिया कप 2023 के फाइनल के दौरान सिराज लॉन्ग-ऑन पर अपनी ही गेंद पर चौका बचाने के लिए दौड़ पड़े थे, जिसे देख बीच मैदान पर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। इस मोमेंट ने बाहुबली फिल्म के निर्माता का भी दिन बना दिया।

ऑस्कर विजेता फिल्म RRR के निर्माता एसएस राजामौली ने X पर लिखा: “सिराज मियां, हमारा टॉलीचौकी बॉय एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेकर चमका…और उसका दिल तो इतना बड़ा है कि वह अपनी ही गेंद पर लगी बाउंड्री रोकने के लिए लॉन्ग-ऑन तक दौड़ता है।”

ODI World Cup नॉकआउट मैचों में बेहद खराब रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले Virat Kohli ने लगाई दोस्तों को फटकार..! जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं ‘Captain Cool’ धोनी..! 2011 World Cup खेलने वाले ये 10 खिलाड़ी इस साल भी पड़ेंगे सब पर भारी वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर है बाबर आजम एक ही वर्ल्ड कप में 300+ रन और 10 से अधिक विकेट लेने खिलाड़ियों की लिस्ट 3 भारतीय कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच ODI World Cup के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत ODI World Cup 2023 में भाग लेने वाले टॉप-5 युवा खिलाड़ी ODI World Cup में भारत को अब तक हरा नहीं पाई है ये टीमें