क्या Mohammad Amir और बाबर आजम के बीच आग लगाकर सुर्खियां बटोरना चाहते थे Shahid Afridi? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या Mohammad Amir और बाबर आजम के बीच आग लगाकर सुर्खियां बटोरना चाहते थे Shahid Afridi?

मोहम्मद आमिर ने कहा कि उनमें और बाबर आजम के बीच आपसी समझ और एक-दूसरे के प्रति सम्मान है।

Mohammad Amir, Shahid Afridi and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)
Mohammad Amir, Shahid Afridi and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Mohammad Amir ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन के दौरान पेशावर जाल्मी के कप्तान Babar Azam के प्रति अपने व्यवहार को लेकर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दावों को गलत ठहराया है।

Shahid Afridi ने कुछ महीनों पहले खुलासा किया था कि उन्होंने बाबर आजम के साथ मैदान पर उनके व्यवहार को लेकर मोहम्मद आमिर को संदेश भेजा था और फटकार लगाई थी, क्योंकि बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने बाउंड्री के बाद निराशा में पाकिस्तान के कप्तान की ओर गेंद फेंकी थी।

Shahid Afridi ने Mohammad Amir को लेकर कही झूठी बातें?

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने यह भी खुलासा किया था कि आमिर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। इस बीच, शाहिद अफरीदी के दावों के चार महीने से अधिक समय के बाद मोहम्मद आमिर ने आखिरकार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।

यहां पढ़िए: पाकिस्तान में जन्मे हुए इन 5 खिलाड़ियों ने IPL के पहले सीजन के बाद इस शानदार टूर्नामेंट में लिया है भाग

क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, मोहम्मद आमिर ने कहा: “मुझे शाहिद अफरीदी का मैसेज मिला था, लेकिन मीडिया में जिस तरह की उन्होंने बातें की, वैसा कुछ भी उस मैसेज में नहीं था। उन्होंने सिर्फ मेरी गेंदबाजी की तारीफ की और मेरी चोट और फिटनेस के बारे में पूछा। लेकिन ‘आप बाबर का सामना कैसे करेंगे, क्या आप उसकी आंखो में देख पाएंगे? क्या आप उनकी कप्तानी में खेल सकते हैं?

‘मैंने Babar Azam का क्या बिगाड़ा है?’

अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें, अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखें… जैसी बातें उनके मैसेज में थी ही नहीं। मैंने बाबर का क्या बिगाड़ा है? या फिर बाबर ने मेरा क्या बिगाड़ा है? मुझे ये सारी बातें बहुत अजीब लगी!! मुझे नहीं पता कि शाहिद अफरीदी ने जब ऐसा कहा तो वह क्या सोच रहे थे।

मुझे लगता है कि वह थोड़ा जल्दी-जल्दी बोलते हैं, इसलिए उन्होंने गलती से ऐसा कह दिया होगा। बाबर आजम और मेरे बीच आपसी समझ और सम्मान है। उन्होंने कभी भी मेरे बारे में बुरा नहीं कहा और ना ही मैंने कभी उनके बारे में बुरा कहा है। लेकिन जनता हमें दुश्मन समझती है। ऐसा कभी नहीं था।”

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp