पाकिस्तान में जन्मे हुए इन 5 खिलाड़ियों ने IPL के पहले सीजन के बाद इस शानदार टूर्नामेंट में लिया है भाग - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान में जन्मे हुए इन 5 खिलाड़ियों ने IPL के पहले सीजन के बाद इस शानदार टूर्नामेंट में लिया है भाग

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था।

Azhar Mahmood (Pic Source-Twitter)
Azhar Mahmood (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। इस पहले संस्करण में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने से मना कर दिया था।

हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर काफी चर्चे में है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि इस साल मोहम्मद आमिर को ब्रिटिश पासपोर्ट मिल सकता है और शायद वो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इस को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े: आकाश चोपड़ा ने ODI World Cup को लेकर BCCI से किया खास अपील, कहा- इस यादगार बनाना है तो पहले……

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।

5- ओवैस शाह

Owais Shah IPL
Owais Shah. (Photo Source: Twitter)

ओवैस शाह ने इंग्लैंड के लिए 2001 से 2009 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 17 मुकाबलों की 15 पारियों में 122.18 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए।

ओवैस शाह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2010 सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था। अपने इंडियन प्रीमियर लीग डेब्यू में ओवैस शाह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और मात्र 5 मुकाबलों में 115 रन ही बना पाए। इसे बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया लेकिन 2011 सीजन में कोच्चि तस्कर्स केरला ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी।

ओवैस शाह इस फ्रेंचाइजी से भी बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और तीन मुकाबलों की दो पारियों में मात्र 26 रन ही बना पाए। 2012 में उनको राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया और इंग्लिश बल्लेबाज ने 13 मुकाबलों में 132.81 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए। 2013 में भी उन्हें इसी टीम से खेलने का मौका मिला और इस बार उन्होंने 2 मुकाबलों में मात्र 25 रन बनाए। इसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नहीं देखा गया।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp